ड्यूटी करते हुए पुलिसवाले का अंदाज़ हुआ वायरल, दलेर मेंहदी के गाने में ट्विस्ट देकर ‘NO PARKING’ का दिया ज्ञान
Policemen traffic rules: जहां कुछ लोगों को अपना काम करने में आलस्य आता है, तो वहीं कुछ लोग अपने काम को काफी एंजॉय करके करते हैं। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें एक पुलिसवाला अपनी ड्यूटी को इतने मन से कर रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल पुलिसवाला लोगों को गाना गाकर ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए बता रहा है। जिसे देख पुलिसवाले की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही कमेंट्स (Policemen traffic rules) में अपना रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्हाल इस बात का नहीं पता चल पाया है कि ये वीडियो कब और कहां का है।
यहां देखें पुलिसवाले की वायरल वीडियो
वायरल हो रही इस वीडियो (Policemen traffic rules) में देखा जा सकता है कि पुलिसवाला दलेर मेहंदी के पॉप्युलर गाने बोलो ता रा रा के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम बताते हुए सुना जा सकता है। लेकिन इस गाने के कुछ शब्दों को पुलिसवाले ने नो पार्किंग नियमों से बदल दिया। वहीं इसपर लोगों ने कहा कि चाहे शब्द बदल गए लेकिन फील तो वहीं है।
Courtesy: @dharmenderkaushalkaushal
वीडियो में पुलिसवाले के बोल कुछ इस तरह है- नो पार्किंग में न गड्डी पार्क करिए, नप दी ही गड्डी फिर नप रह गई बोलो ता रा रा... इसी गाने से लोगों को बताया जा रहा है कि नो पार्किंग में गाड़ी मत खड़ी करिए, नहीं तो पुलिस उसे उठा ले जाएगी। वहां खड़े लोग भी इस पुलिसवाले की वीडियो (Policemen traffic rules) बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। दलेर मेंहदी का ये गाना भले ही काफी पुराना है, लेकिन आज भी लोगों को काफी पसंद है। शादियों में भी ये गाना अक्सर सुनने को मिल जाता है।
लोगों ने ऐसे दिया रिएक्शन
बता दें कि इस वीडियो (Policemen traffic rules) को इंस्टाग्राम पर @dharmenderkaushalkaushal के अकाउंट से शेयर किया है। अबतक वीडियो को 71 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया इस वीडियो पर कमेंट के जरिए दी। जिसमें एक यूजर ने लिखा- सिंगलर बनने के लिए पैदा हुए, लेकिन बन गए पुलिसवाले। दूसरे यूजर ने लिखा- पाजी सर ने तो मौज करा दी। वहीं, किसी अन्य यूजर ने लिखा- सर आपने तो बहुत अच्छा गाना गाकर हम लोगो को सतर्क कर दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।