Pressure cooker viral video: जब भी जुगाड़ की बात होती है, तो भारत के लोग सबसे पहले याद आते हैं। हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, (Pressure cooker viral video) तो आपने देखा होगा कि यहाँ जुगाड़ से जुड़े बहुत से वीडियो वायरल होते हैं। कोई देसी फ्रिज बनाता है, (Pressure cooker viral video) तो कोई घर में देसी कूलर तैयार कर लेता है। इसके अलावा भी कई तरह के जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेशर कुकर का नया इस्तेमाल देखा जा सकता है।प्रेशर कुकर का नया इस्तेमालइस वीडियो में एक व्यक्ति अपने किचन में खड़ा है। उसने नीचे कपड़ा बिछाया हुआ है और उसपर अपनी शर्ट फैलाई हुई है। जैसे ही दाल पकने के बाद कुकर की सीटी बजती है, वह कुकर को गैस से उतारता है (Pressure cooker viral video) और नीचे आकर अपनी शर्ट को प्रेस करने लगता है। इस तरह उसने प्रेशर कुकर का एक नया इस्तेमाल दिखाया है, (Pressure cooker viral video) जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शायद ही किसी ने पहले प्रेशर कुकर का इस तरह से इस्तेमाल किया होगा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});यहां देखें वीडियोYe kuch jada nhi hogya pic.twitter.com/WevdUcYBK0— All in 1⃣ (@All__in__0ne) August 26, 2024 Courtesy: @All__in__0ne (x)यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @All__in__0ne नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया।' अब तक इस वीडियो (Pressure cooker viral video) को हजारों लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद (Pressure cooker viral video) एक यूजर ने लिखा- “कितने तेजस्वी हैं लोग।” दूसरे यूजर ने लिखा- “वाह क्या जुगाड़ है।” एक अन्य यूजर ने कहा- “टैलेंट इंडिया के बाहर जाना नहीं चाहिए।”देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।