क्रिएटिविटी का कोई जवाब नहीं! इस उम्र में भी शख्स ने बनाई साइकिल, आनंद महिंद्रा का जीता दिल
Retired Engineer video : वो कहते हैं ना सीखने और कुछ करने की कोई उम्र नहीं होती। ये कहावत इस बुजुर्ग इंजीनियर सुधीर भावे पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। इन्होंने खुद क्रिएटिविटी करते हुए ऐसी साइकिलें बनाई हैं कि आनंद महिद्रा का भी दिल जीत लिया।
दरअसल हुआ ये कि खुद आनंद महिंद्रा ने इस बुजुर्ग इंजीनियर का वीडियो (Retired Engineer video) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा, "आज मेरे इनबॉक्स में एक अद्भुत कहानी दिखाई दी। उद्योगपति ने लिखा कि सुधीर जैसे लोग इस बात को दिखाते हैं कि भारत में इनोवेशन और Startup का डीएनए केवल यंग बच्चों में ही नहीं बल्कि हर भारतीय में है।" तारीफ करते हुए महिंद्रा ने अपने वडोदरा में कारखाने का उपयोग करने का भी ऑफर उन्हे दे दिया। आगे लिखा कि सुधीर आप रिटायर्ड नहीं, बल्कि जीवन के सबसे एक्टिव और आविष्कारक दौर में है।
अलग-अलग तरह की बनाई साइकिल
Courtesy : @anandmahindra
वीडियो (Retired Engineer video) में आप देख सकते हैं कि शख्स की बनाई गई अलग-अलग वैरायटी की साइकिलें दिख रही है। इस वीडियो नें बुजुर्ग इंजीनियर बता रहे हैं कि उन्होंने ये साइकिलें खुद बनाई है। इस वीडियो में उन्होंने करीब 5-6 प्रकार की साइकिलें दिखाई है जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। एक साइकिल को तो चार्ज करने के बाद 50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। हम कह सकते हैं कि इस उम्र में भी ऐसी क्रिएटिविटी को पेश करना, सच में तारीफ के काबिल है।
लोग कर रहे हैं कमेंट
इस वीडियो (Retired Engineer video) पर 10 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। लोगों ने इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट किए। जिसमें एक यूजर ने लिखा- उम्र सिर्फ एक नंबर है और क्रिएटिविटी की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। किसी अन्य यूजर ने लिखा- आविष्कार के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है, जिसे सुधीर भावे की कहानी खूबसूरती से दर्शाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।