Robbers Returned Looted Things: चोरी करते हुए चोर किसी के बारे में नहीं सोचता है। किसी जिंदगी भर की कमाई को चोर चुरा कर ले जाते हैं। वह एक बार भी उन चेहरों को याद नहीं करते हैं जिन्हें इससे कष्ट (Robbers Returned Looted Things) होने वाला है। उनका क्या हाल होगा जब उन्हें पता लगेगा कि जो फोन उन्होंने महीनों पैसों जोड़ कर लिया था वो दो सेकंड में चोरी हो गया। चोरों को पत्थर दिल कहा जाता है।Source-Google Imagesलेकिन सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो चोरों की दरियादली को देख लोग भी हैरान हो रहे हैं। उन्हें समझ (Robbers Returned Looted Things )ही नहीं आ रहा है कि ये आखिर चोर ही थे या शख्स के साथ कोई प्रैंक कर रहे थे।रोते डिलिवरी बॉय को देख पसीजा दिलसोशल मीडिया एक्स पर वायरल वीडियो में एक डिलिवरी बॉय दिख रहा है जिसके पास बाइक पर दो लड़के आते हैं इसके बाद जो होता है उसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। वीडियो में दिख रहा है कि एक डिलीवरी बॉय घर से पार्सल डिलीवर करके लौट रहा होता है, वह बाइक के पास आता है तभी पीछे (Robbers Returned Looted Things) से दो लोग बाइक पर मुंह पर नकाब बांधे आते हैं। वह डिलीवरी बॉय के पास रुककर उससे उसका सामान मांग लेते हैं, जब लड़का इसका विरोध करता है तो एक शख्स उससे जबरन उसका सामान छीनने लगता है।Two robbers returned valuables to a delivery boy after he broke into tears🫡pic.twitter.com/Hyh4Lvxjrg— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 9, 2024ये वीडियो @gharkekalesh नामक अकाउंट ने शेयर किया है।यह सब देखकर डिलिवरी बॉय घबरा जाता है और रोने लगता है। शख्स को रोता देख दोनों चोर घबरा जाते हैं या शायद उनका दिल पसीज (Robbers Returned Looted Things) जाता है क्योंकि उसका रोना देख चोर उसे उसका पार्सल और फोन वापस कर देते हैं। ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का बताया जा रहा है।यूजर्स ने चोरों को बताया रॉबिनहुडRobbers Returned Looted Things: वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नामक अकाउंट ने शेयर किया है, वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 24 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। वहीं चोरों की दरियादली देख (Robbers Returned Looted Things) लोग भी हैरान है और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'चोरों का दिल नेताओं से बड़ा है'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'बड़े अच्छे चोर निकले ये तो'। जबकि कई ने इस चोरों को रॉबिनहुड बताया।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।