Staff Dumps Trash On Tracks: भारत में साफ-सफाई एक बड़ा मुद्दा है। सरकार सफाई के लिए लोगों को जागरूक करती है फिर भी सफाई के प्रति लोगों में कोई जागरूकता (Staff Dumps Trash On Tracks ) नहीं दिखती है। हमारे देश में साफ-सफाई को लेकर लोग कितने सोचते हैं इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। क्लिप में एक रेलवे कर्मचारी को देखा जा सकता है जो सफाई के बाद कुछ ऐसा करता है कि इंटरनेट पर लोग भी चिंतित हो जाते हैं।Source-Google Imagesट्रेन साफ कर ट्रैक पर फेंका कूड़ासोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर एक वीडियो @trainwalebhaiya ने शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर आराम (Staff Dumps Trash On Tracks ) से पैंट्री कार का कचरा फेंक रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शख्स ने लिखा, ‘स्वच्छ भारत अभियान भारतीय रेल की घटना। हमारे देश को स्वच्छ बनाने में भारतीय रेलवे का योगदान, इस तरह पटरियों पर रोजाना 1000 टन कचरा फेंका जाता है, लेकिन बाबुओं को इसकी परवाह नहीं है’। बता दें कि ये वीडियो गाड़ी नंबर 15910 की पेंट्री कार की है।Swach Bharat Abhiyan ft Bhartiya Rail 🙏Indian Railways contribution to making our country clean, 1000s of tonnes of waste are dumped daily on tracks like this but BABUS don't care 🙂 even after various complaints the issue is still persistent.Today's Video: Pantry Car of 15910 pic.twitter.com/R6qv8ISo8o— Trains of India (@trainwalebhaiya) July 11, 2024ये वीडियो @trainwalebhaiya ने शेयर किया है।Staff Dumps Trash On Tracks: सफाई के लिए लोगों को जागरूक करना और कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना जैसी कई चीजें तो हम सुनते हैं। इन चीजों पर कई लोग अमल (Staff Dumps Trash On Tracks ) करते हैं तो कुछ एक कान से सुन दूसरे से निकाल देते हैं। इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।IRCTC ने लिया एक्शनक्लिप को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 5 हजार ने इसे लाइक किया है। वहीं, IRCTC ने तुरंत एक्शन लिया और पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये मुद्दा (Staff Dumps Trash On Tracks ) हमारे सामने लाने के लिए धन्यवाद…हम इस पर तुरंत एक्शन ले रहे हैं और सबंधित लाइसेंस धारक पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, पेंट्री कार कर्मचारियों को इस संबंध में जागरुक किया गया’। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब स्टाफ (Staff Dumps Trash On Tracks) का रेल साफ कर ट्रैक पर कूड़ा फेंकना का वीडिया सामने आया हो।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।