Storm Swept Away The House: समुद्र के लिए कई लोगों के दिलों में एक खास जगह होती है। समुद्र की लहरें उन्हें शांति देती है। कई लोगों का तो सपना होता है कि उन्हें ओशियन व्यू वाला घर मिल जाए। वहीं कई लोग तो ऐसे होते हैं कि जिनका घर बिल्कुल समुद्र के किनारे (Storm Swept Away The House) ही होता है। वह जब मर्जी समुद्र में मजा कर सकते हैं। अपने पैरों को समुद्र की लहरों का अहसास होने दे सकते हैं।Source-Google Imagesलेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि समुद्र अपना रूप बदल कर एकदम खौफनाक भी हो सकता है। जिसके बाद उससे दूर रहना ही जरूरी समझा जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक घर को समुद्र के साथ बहते हुए देखा जा सकता है।समुद्र में समा गया 3 करोड़ का घरसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे समुद्र की लहरें एक बड़े घर को अपने साथ बहाते हुए लेकर चली जाती है। इस घर की कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि ये घटना 16 अगस्त को अमेरिका के नॉर्थ (Storm Swept Away The House) कैरोलिना में घटी है, जहां अर्नेस्टो तूफान के चलते ये घर समुद्र में समा जाता है। वायरल वीडियो में रोडांथे में 23214, कॉर्बिना ड्राइव पर 1973 में बना यह घर पलक झपकते ही पानी की लहरों में बहते हुए देखा जा सकता है।JUST IN: Beachfront home falls into the Atlantic Ocean on North Carolina’s Outer Banks.The incident was thanks to Hurricane Ernesto which is off the coast in the Atlantic.The unfortunate owners purchased the 4 bed, 2 bath home in 2018 for $339,000.The home was built in… pic.twitter.com/MvkQuXz5SG— Collin Rugg (@CollinRugg) August 17, 2024ये वीडियो एक्स पर @CollinRugg पर ने शेयर किया है।2018 में खरीदा था ये घरStorm Swept Away The House: वीडियो में दिख रहा ये घर नॉर्थ कैरोलिना के आउटर बैंक्स पर समुद्र तट के सामने बना हुआ था जो कि अटलांटिक महासागर में बह गया। यह घटना अटलांटिक में तट से टकराए अर्नेस्टो तूफान (Storm Swept Away The House) की वजह से हुई है। घर के मालिक ने इसे 2018 में करीब 40 हजार डॉलर यानी लगभग 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस घर में 4 बेडरूम, 2 बाथ रूम के अलावा एक शानदार हॉल के साथ किचन भी था। वीडियो को Collin Rugg नाम के अकाउंट ने शेयर किया है।Source-Xवीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, लोग अपनी प्रतिक्रियाएं (Storm Swept Away The House) भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसी जगह पर घर बनाना पागलपन था'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'ये घर लकड़ी से बना है, आप इससे क्या उम्मीद की जा सकती है'। जबकि एक ने लिखा, 'ये बहुत बुरा हुआ, लेकिन अच्छा है उस समय कोई घर में नहीं था'।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।