IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

10 साल की मेहनत के बाद CA बनकर लौटी बेटी, चाय बेचकर पिता ने कराई थी पढ़ाई...

03:00 PM Jul 23, 2024 IST
Source- Social Media
Advertisement

Tea Seller's Daughter CA: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने हाल में ही CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। जिसके बाद (Tea Seller's Daughter CA) सोशल मीडिया पर बहुत सी वीडियोज सामने (Tea Seller's Daughter CA) आईं जिनमें लोग अपनी सफलता की खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच एक भावुक कर देने वाली वीडियो भी सामने आई जिसे देखकर आप भी आंसू छिपा नहीं पाएंगे। दरअसल एक चाय बेचने वाले पिता की बेटी (Tea Seller's Daughter CA) ने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद CA की परीक्षा पास कर लिया।

वायरल हो रहा भावुक कर देने वाला वीडियो

लड़की का नाम अमिता प्रजापति है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की (Tea Seller's Daughter CA) अपने पिता के पास जाती है और इस कामयाबी के बारे में उनसे बताती है। दोनों भावुक हो जाते हैं और खुशी से गले लगकर खूब रोते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोग लड़की की इस कामयाबी पर उसे खूब बधाईया दे रहे हैं। इतना ही नहीं लड़की अपने लिंक्डइन (Tea Seller's Daughter CA) अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपनी इस सफलता की कहानी सभी के साथ शेयर करती है।

“हां, सपने सच होते हैं…”

Courtesy: @CAclubindia (x) 

अमृता ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपनी सफलता (Tea Seller's Daughter CA) की पूरी कहानी बताई है। जिसमें अमृता अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता को देती हैं। पोस्ट में लिखा (Tea Seller's Daughter CA) है कि- “पापा, मैं सीए बन गई। 10 साल लग गए। आंखों में सपना लिए हर रोज खुद से पूछती थी, क्या ये सपना कभी सच होगा? आज, 11 जुलाई 2024, यह सपना सच हो गया। हां, सपने सच होते हैं। लोग कहते थे कि क्यों करवा रहे हो इतना बड़ा कोर्स, तुम्हारी बेटी नहीं कर पाएगी, क्योंकि मैं एक औसत छात्रा थी लेकिन पापा के यकीन और मेरे समर्पण ने मुझे आज यह मुकाम दिलाया है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article