देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Pitbull Dogs Dttack Delivery Man: भारतीयों के बीच कुछ समय से महंगी और खतरनाक ब्रीड्स के कुत्ते पालने का शौक बढ़ रहा है। लेकिन इस कुत्तों के हमलों की खबर भी आए दिन सुनने को मिल जाती है। जिस कारण सरकार ने कई ब्रीड्स (Pitbull Dogs Dttack Delivery Man) को पालने पर बैन भी लगा दिया है। लेकिन लोग बाज नहीं आते हैं और खतरनाक कुत्तों को पालते हैं और उन्हें सही से ट्रेनिंग भी नहीं देते हैं।
हाल हीं दो पिटबुल डॉग्स के एक व्यक्ति पर हमला करने का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर का है, जहां एक डिलीवरी बॉय पर दो पिटबुल हमला कर देते हैं। वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, जैसे ही एक व्यक्ति गेट खोलकर (Pitbull Dogs Dttack Delivery Man) एक पैकेज छोड़ने के लिए घर के अंदर आता है, तभी दो पिटबुल आदमी की जांघ पर हमला कर देते हैं। जब शख्स अपनी कोहिनी से पिटबुल का हटाने की कोशिश करता है तभी दूसरा पिटबुल उसका हाथ चबा डालता है।
Pitbull Dogs Dttack Delivery Man: पड़ोसियों ने इस रूह कंपा देने वाले वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया, जिसमें तड़पता डिलीवरी बॉय 'बचा लो-बचा लो' कहकर लोगों से मदद की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है। यह घटना रायपुर के अनुपम नगर की बताई जा रही है। वीडियो में डिलीवरी बॉय (Pitbull Dogs Dttack Delivery Man) को पिटबुल डॉग्स से जान बचाकर भागते हुए खुद को बचाने के लिए एक कार की छत पर चढ़ते हुए देखा जाता है जहां वो तेज-तेज सांसें ले रहा होता है। उसके हाथ-पैर खून से लथपथ दिखाई देते हैं। तभी वहां एक अन्य शख्स आता है और डिलीवरी बॉय को पीने के लिए पानी देता है।
A delivery boy named Salman Khan was attacked by a Pitbull in Raipur.
I hope action will be taken against the owners in this case.
Govt of India has recently banned sale and breeding of Pitbull & 23 other dangerous dog breeds in India. pic.twitter.com/n2pK55jeYw
— Incognito (@Incognito_qfs) July 16, 2024
ये वीडियो @Incognito_qfs आईडी ने शेयर किया है।
वीडियो को एक्स पर @Incognito_qfs नामक अकाउंट ने शेयर किया है। जिसे अब तक 1.4 मिलियन लोग देख चुके हैं। रूंह कंपा देने वाले वीडियो को देख डॉग्स (Pitbull Dogs Dttack Delivery Man) के मालिकों को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इस मामले में कुत्तों के मालिक अक्षत राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन उन्हें 5 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया गया।