Typhoon Yagi Viral Video : सोशल मीडिया पर आमतौर पर हंसाने वाले वीडियो बहुत ज्यादा तादाद में वायरल होते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। सड़क हादसे, घरों के ढहने या तूफानों से हुए नुकसान के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते हैं और देखने वालों को चौंका देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया (Typhoon Yagi Viral Video) पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यागी तूफान का भयानक प्रभाव दिखाया गया है।यहां देखें वायरल वीडियोWARNING - disturbing footage.In Vietnam, at least 13 people fell into the Hồng (Red) River after part of Phong Châu Bridge in Phú Thọ was swept away by floodwaters. About 10 vehicles and two motorbikes fell in. Rescue efforts are hindered by fast currents following Typhoon… pic.twitter.com/TUZSnL5EIe— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) September 9, 2024 Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स हैंडल पर @volcaholic1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गयाएक वाहन के डैशकैम में कैद हुए इस दृश्य को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो (Typhoon Yagi Viral Video) में दिखाया गया है कि एक ट्रक सड़क पर चल रहा होता है। जब ट्रक एक पुल के पास पहुंचता है, तो पुल अचानक ताश के पत्तों की तरह गिर जाता है और ट्रक के साथ कई अन्य गाड़ियां भी उसकी चपेट में आ जाती हैं। यह दृश्य देखकर बाकी सभी वाहन चालक अपनी बाइक और कारें रोककर वहां से पीछे की ओर हटने लगते हैं।10 वाहन समेत 2 बाइक आई चपेट मेंTyphoon Yagi Viral Videoवायरल वीडियो को एक्स हैंडल पर @volcaholic1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो (Typhoon Yagi Viral Video) को शेयर करते हुए इससे जुड़ी जानकारी भी दी गई है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'वियतनाम में, फु थो में फोंग चाउ ब्रिज का एक हिस्सा बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद कम से कम 13 लोग हांग (लाल) नदी में गिर गए। करीब 10 वाहन और 2 बाइक इसमें गिर गए। टाइफून यागी (Typhoon Yagi Viral Video) के बाद तेज बहाव के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहे हैं और हताहतों की संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है।'देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।