Ghaziabad News: जूस पीना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। कई लोग तो रोज बाहर जाकर जूस पीते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि हमारी आंखों के सामने बनाए जाने वाले जूस में भी अब मिलावट हो रही है तो? आप शायद ये सुनकर चौंक जाएंगे लेकिन अब जो हम आपको बताने वाले है, उससे (Ghaziabad News) पढ़ने के बाद आप शायद बाहर से कुछ भी खाना-पीना ही बंद कर देंगे।जी हां, क्योंकि हम बात कर रहे हैं, गाजियाबद से आइए एक ऐसी खबर कि जिसे सुन हर कोई दंग है। क्योंकि यहां एक शख्स (Ghaziabad News) लोगों को जूस के साथ अपना पेशाब भी मिलाकर दिया करता था। जब इस बात को खुलासा हुआ तो लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया।जूस में मिलाया पेशाबबता दें कि ये मामला गाजियाबद के लोनी के इंद्रापुरी कॉलोनी का है। ये मामला तब सामने आया जब लोगों को जूस में से अजीब (Ghaziabad News) स्वाद आया। जिसे पीने के बाद लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान ग्राहकों को दुकान से एक लीटर (Ghaziabad News) मानव मू्त्र प्राप्त हुआ, जिसे देख लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने दुकानदारों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लोनी पुलिस ने दुकान से बोतल में पेशाब बरामद किया और तत्काल रूप से आमिर और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया गया है।UP: In Ghaziabad, urine was being mixed in juice and given to customers. Police arrested the shop owners, About one liter of urine was recovered from the shop. The public beat up both the accused.pic.twitter.com/2MYxLqAWYY— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 14, 2024ये वीडियो @gharkekalesh ने पोस्ट किया है।पुलिस को बताया ये कारणGhaziabad News: एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने नाबालिग समेत दोनों को पकड़ लिया। पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज (Ghaziabad News) कराई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दुकान में व आसपास पेशाब करने के लिए जगह नहीं थी जिस कारण उन्हें दूर जाना पड़ता था। इसलिए वह बोतल में पेशाब भरा करता था।पुलिस पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि वह मूलरूप से बहराइच के कैसरगंज के रहने वाले हैं। यह दुकान उनके (Ghaziabad News) चचेरे भाई की थी। वह एक माह पूर्व अपने घर चले गए। तभी से वह दोनों इस दुकान को चला रहे हैं। देखने वाली बात है कि ऐसी घटना पहली बार सामने नहीं आई है जहां खाने की चीजों के साथ कुछ ऐसा किया गया है। इससे पहले एक शख्स की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह नान बनाने से पहले अपने हाथों पर थूक रहा था। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।