डीजल में बना रहा ये शख्स पराठा! कह रहा पसंद नहीं आया तो कर दो शिकायत
Diesel Paratha: प्रत्येक भारतीय के बीच पराठा काफी फेमस है, ब्रेकफास्ट हो या फिर रात का खान अगर आलू, प्याज, पनीर आदि के पराठे बन जाए तो बात ही अलग होती है। इसे बनाने के लिए कोई घी इस्तेमाल करता है तो कोई तेल या मक्खन का। लेकिन अब एक जगह पर दुकानदार (Diesel Paratha)ने इतने अनोखे अंदाज में पराठा बनाया कि लोगों ने छूटते ही उसका नाम ‘डीजल पराठा’ रख दिया। वहीं, कुछ ने तो ये भी कह दिया कि ये पराठा की रेसिपी है या कैंसर की।
पराठों का गुणगान करता दुकानदार
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो चंडीगढ़ में एक ढाबे का है। जहां पर एक दुकानदार बड़े आराम से पराठा बनाते हुए दावा करता है कि अगर उसका पराठा पसंद नहीं आया तो पुलिल में शिकायत कर सकते हैं। ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि जब दुकानदार अपने पराठे की इतनी वाहवाही कर रहा है तो हम इसे डीजल पराठा क्यों कह रहे हैं?
ये वीडियो @DoctorHussain96 ने शेयर किया है।
कई बार इस्तेमाल तेल का रियूज
Diesel Paratha: बता दें कि ढाबे वाले ने जिस तेल में पराठे को डीप फ्राई किया था वो कई बार इस्तेमाल हो चुका था। इस कारण तेल का रंग डामर की तरह काला दिखने लगा था। इतना ही नहीं, बबलू नाम का यह दुकानदार बड़े गर्व से दावा करता है, अगर उसके पराठे का स्वाद पसंद नहीं आए, तो पुलिस में शिकायत कर सकते हैं।
ये पोस्ट @nebula_world ने शेयर किया है।
इस वीडियो को सबसे पहले एक्स यूजर @nebula_world ने शेयर किया था, जिसे उन्होंने हटा दिया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा था, पेट्रोल डीजल वाला पराठा। ये तो कैंसर का असली नुस्खा है। वहीं, @DoctorHussain96 ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, आगे क्या हार्पिक पराठा? वीडियो के वायरल होने के बाद भड़के यूजर्स ने फएसएसएआई को टैग कर संबंधित ढाबे वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
ढाबे वाले पर लिया गया एक्शन
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और ढाबे वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई। @nebula_world ने एक अपडेटेड ट्वीट के साथ बताया कि मूल ट्वीट को हटा दिया गया है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।