Viral Lockup Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह कभी भी अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि कौन सा वीडियो आपके सामने आ जाएगा या फिर आपको दिख जाएगा। यहां हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं और हर किसी के फीड पर उनके पसंद के मुताबिक वायरल वीडियो सामने आते हैं। आपने अब तक डांस, लड़ाई और जुगाड़ से जुड़े बहुत से वायरल वीडियो देखे होंगे, लेकिन फिलहाल जो वीडियो वायरल (Viral Lockup Video) हो रहा है, उसमें एक आरोपी को दिखाया गया है जो बिना ताला तोड़े लॉकअप से बाहर निकल जाता है। उसने पुलिस के सामने इसका डेमो दिखाया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यहां देखें वायरल वीडियोPolice Make SLIM accused give Live Demo of how he escaped from Lock Up from Chakan Police Station of Pimpri-Chinchbad by Squeezing out of the Lock up Bars 🤦♀️😂 pic.twitter.com/WP0NNDn0Kx— Rosy (@rose_k01) March 22, 2022 Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @rose_k01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गयाइस समय जो वीडियो वायरल (Viral Lockup Video) हो रहा है, वह थाने के लॉकअप के बाहर रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लॉकअप के बाहर कुछ पुलिसकर्मी खड़े हैं और अंदर कुछ आरोपी मौजूद हैं। इनमें से एक आरोपी ताला तोड़े बिना ही लॉकअप से बाहर निकलकर दिखाता है। दरअसल, यह आरोपी काफी पतला-दुबला है और उसने अपने पतले शरीर का फायदा उठाते हुए लॉकअप से बाहर निकलने में सफलता प्राप्त की। उसने लॉकअप के दो रॉड, जिनके बीच सबसे ज्यादा जगह थी वहां से बाहर निकलने का डेमो दिया। यह वीडियो, (Viral Lockup Video) जो काफी पुराना है, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।लोगों ने दिए अपने रिएक्शनViral Lockup Videoवायरल वीडियो (Viral Lockup Video) को एक्स पर @rose_k01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। आपको जानकारी दें कि साल 2022 में पोस्ट किया गया ये वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर बहुत से लोगों ने अपने अलग-अलग रिएक्शन दिए है। वीडियो (Viral Lockup Video) देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। दूसरे यूजर ने लिखा- पतला होना कई बार फायदेमंद होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये है मेंटोस जिंदगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत आगे जाएगा यह लड़का।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।