वायरल हुआ फैक्ट्री में ऑरेंज आइसक्रीम बनाने का ये वीडियो, देख यूज़र्स के उड़े होश
Viral Orange Icecream Video : गर्मियों का सीजन शुरू होते ही लोगों के मन में ठंडा खाना खाने और ठंडी हवा के झोंके लेने की इच्छा होने लगती है। जब बात गर्मियों में कुछ ठंडा खाने की हो तो ऐसे में आइसक्रीम को लोग कैसे ही भूल सकते हैं। अक्सर आइसक्रीम लोगों की फेवरेट होती है लेकिन क्या आपको पता हैं कि फैक्ट्री में आइसक्रीम आखिर बनाई कैसे जाती है?
हाल ही में लोकल आइसक्रीम बनाते हुए कानपुर की एक फैक्ट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी इस आइसक्रीम (Viral Orange Icecream Video) को खाने से पहले सौ दफा सोचेंगे। वीडियो के वायरल होने के बाद से एक बार फिर फूड सेफ्टी को लेकर लोगों के बीच सवाल खड़े हो गए हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @humbhifooodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सोशल मीडिया (Viral Orange Icecream Video) पर वायरल वीडियो को @humbhifooodie नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक शख्स ऑरेंज आइसक्रीम बनाता हुआ दिखाई देगा। वह पहले बाल्टी से लेकर आइसक्रीम वाले सांचे में ऑरेंज सीरप वाला पानी डाल देता है फिर उसमें दूध को मिलाता है। उसे फ्रीजर में जमाने के बाद एक टब में डाल दिया जाता है जो देखने में काफी गंदा सा नजर आ रहा है।
इससे आइसक्रीम (Viral Orange Icecream Video) निकाल कर एक बर्तन में रखी जाती है और फिर इसे पैकेट में डालकर पैक भी किया जाता है। लेकिन इस पूरे आइसक्रीम मेकिंग प्रोसेस में साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया, जिसे आप साफ तौर पर देख सकते हैं। वायरल वीडियो के कैप्शन में ये भी लिखा है, ऑरेंज आइसक्रीम मेकिंग, कानपुर में 10 रुपए में सिर्फ।
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
वायरल वीडियो (Viral Orange Icecream Video) को शेयर करने के बाद से इस पर अब तक मिलियन बार देखा जा चुका है और ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। वीडियो (Viral Orange Icecream Video) देख कोई साफ-सफाई को लेकर सवाल खड़े कर रहा है तो कोई इसे लेकर फनी कमेंट्स करता भी नज़र आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, आज के बाद कभी नहीं खाउंगा लोकल आइसक्रीम। दूसरे ने लिखा, बचपन में यहीं खाने से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग हुई है। तीसरे यूजर ने लिखा, पैरेंट्स ठीक बोलते थे कि गटर के पानी से बना है ये आइसक्रीम। एक अन्य ने लिखा, सच में हाइजीन नाम की कोई चीज नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।