Viral Video: आज के साइंस और टेक्नोलॉजी के दौर में इंसान पूरी तरह से तकनीक पर निर्भर हो गया है। लोगों ने अपने जीवन को सरल बनाने के लिए तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है, (Viral Video) और यह आदत अब एक बुरी लत बन चुकी है। आजकल हर चीज में लोग गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। फोन और ईयरफोन के साथ लोगों की ऐसी आदत हो गई है (Viral Video) जैसे वे उनका हिस्सा बन गए हों। उन्हें छोड़ना अब नामुमकिन लगता है।कानों को हो सकता है गंभीर नुकसानImage Source: Pexelsआजकल शहर में हर कोई अपने कान में ईयरफोन लगाए नजर आता है, (Viral Video) और उसकी उंगलियां फोन पर घूम रही होती हैं। कुछ लोग बाहरी शोर से बचने के लिए ऐसा करते हैं, जबकि कई लोग इसे फैशनेबल दिखने के तरीके के रूप में अपनाते हैं। लोग घंटों-घंटों तक कान में ईयरफोन लगाए रहते हैं, (Viral Video) लेकिन कभी नहीं सोचते कि यह आदत कितनी हानिकारक हो सकती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे उन लोगों को तो जरुर देखना चाहिए जो लोग ईयरफोन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});कैसे हो सकता है कानों को नुकसानImage Source: Pexelsइस वीडियो में ग्राफिक्स के माध्यम से दिखाया गया है कि लंबे समय तक ईयरफोन का उपयोग और तेज आवाज में गाने सुनने से हमारे कानों पर क्या असर पड़ता है। वीडियो में बताया गया है (Viral Video) कि जब कान में ईयरबड्स लगाए जाते हैं, तो वाइब्रेशन शुरू हो जाता है। लगातार वाइब्रेशन के कारण कान के अंदर के बाल टूटने या सूखने लगते हैं, (Viral Video) जिससे सुनने की क्षमता में स्थायी कमी आ सकती है। अगर समय रहते इस आदत को नहीं बदला गया, तो पूरी तरह से सुनने की क्षमता खोने का खतरा बढ़ सकता है।यहां देखें वायरल वीडियोHow loud earbuds can damage your ears?[🎞️ Zack D. Films]pic.twitter.com/0XSlmbiUbg— Massimo (@Rainmaker1973) September 12, 2024 Courtesy: @Rainmaker1973 (x)यह वीडियो सोशल मीडिया पर @Rainmaker1973 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, (Viral Video) जिसे अब तक 35 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और 95 हजार लोगों ने लाइक किया है।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।