Viral video: भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है। चाहे हालात जैसे भी हों, (Viral video) लोग अपनी चतुराई से हर समस्या का समाधान खोज लेते हैं। हाल ही में एक ऐसे ही जुगाड़ी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने अपने अनोखे तरीके से सबका ध्यान खींचा है। इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि उसे नासा में होना चाहिए। कुछ यूज़र्स ने मजाक में ये भी लिखा कि (Viral video) वीडियो देखकर एलन मस्क उसे फोन कर रहे होंगे।शख्स ने लगाया देसी जुगाड़वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद घर के बाहर पानी जमा हो गया है। इस स्थिति से बचने के लिए (Viral video) एक शख्स ने अद्भुत जुगाड़ अपनाया। उसने अपने दोनों पैरों को दो बाल्टियों में डाला और हाथ से उन बाल्टियों के हैंडल को पकड़े रखा। इस तरीके से वह बिना पानी में डूबे घर से बाहर निकलने में सफल हो गया। बाल्टियों के भीतर पानी की सतह के नीचे होने के कारण (Viral video) वह पूरी तरह से सूखा रहते हुए बाहर टहलने लगा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});यहां देखें वीडियोबंदे को नासा वाले ढूंढ रहे हैं! 😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/d4050QI6MB— Santosh Kumar (@sk90official) August 26, 2024 Courtesy: @sk90official (x)यह वीडियो को @sk90official नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है, (Viral video) जिसके कैप्शन में लिखा है - "इस बंदे को नासा वाले ढूंढ रहे हैं।" खबर लिखे जाने तक वीडियो को साढ़े 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा और 5 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो पर कमेंट्स भी आ रहें हैं, (Viral video) जैसे एक यूजर ने लिखा- "क्या दिमाग़ है बन्दे का।" दूसरे ने लिखा- "ये बढ़िया आइडिया है।" तो वहीं तीसरे ने लिखा- "कहां से आते ये लोग।" ऐसे ही तमाम लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।