W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रील का नशा लड़की पर पड़ा भारी, Video देखकर सहम जाएगा आपका दिल

05:00 PM Sep 17, 2024 IST | Khushi Srivastava
रील का नशा लड़की पर पड़ा भारी  video देखकर सहम जाएगा आपका दिल
Source: Social Media

Viral Video: आजकल रील्स सोशल मीडिया पर एक नशे की तरह छा गई हैं। हर तीसरा या चौथा व्यक्ति इन प्लेटफार्म्स पर रील बनाता नजर आता है। फेमस होने की ललक ने लोगों को रील्स बनाने की आदत बना ली है। हालांकि (Viral Video) रील बनाना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन कुछ लोग इसकी चक्कर में अपनी जान की भी परवाह नहीं करते, जो पूरी तरह गलत है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, (Viral Video) जिसमें लोग रील्स के लिए अपनी जान को खतरे में डालते दिख रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो निश्चित रूप से आपको चौंका देगा।

Advertisement

रील बना जान का दुश्मन

इस वायरल वीडियो में एक लड़की पहाड़ से थोड़ी नीचे एक छोटे से पत्थर पर खड़ी है। वह वहां अपना दुपट्टा लहरा रही है साथ ही अपनी दोस्त से वीडियो के बारे में भी पूछती है। फिर वीडियो रिकॉर्ड कर रही उसकी दोस्त उसे वीडियो शुरू करने के लिए कहती है। इसके बाद, (Viral Video) लड़की वहाँ डांस करने लगती है और फिर अचानक दौड़ते हुए दूसरी ओर जाने लगती है। इसी दौरान, उसका पैर फिसल जाता है और वह नीचे की ओर लुढ़कने लगती है। वीडियो में यह नहीं दिख रहा है कि लड़की कितनी दूर गिर गई या उसके साथ आगे क्या हुआ।

Advertisement



Advertisement

यहां देखें वायरल वीडियो

Courtesy: @vishvguru0 (x)

इस वीडियो को @vishvguru0 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, (Viral Video) "रील का नशा खतरनाक होता जा रहा है। रील के चक्कर में गहरी खाई में गिर गई।" इस वीडियो की तारीख और स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, (Viral Video) लेकिन यह सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

खुशी श्रीवास्तव मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का अनुभव रखती हैं। वायरल कंटेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ और वास्तु शास्त्र टिप्स पर प्रमुखता से काम किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद पहली बार पत्रकारिता के श्रेत्र में कदम रखा। इसके बाद अमर उजाला प्रिंट (प्रयागराज) में इंटर्नशिप की। फिलहाल खुशी, पंजाब केसरी दिल्ली के डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करती हैं।

Advertisement
Advertisement
×