Trans Harbour Link Bridge News: महाराष्ट्र में मुंबई के अटल बिहारी वाजपेयी ट्रांस हार्बर लिंक ब्रिज (अटल सेतु पुल) पर एक महिला के सुसाइड करने की खबर आई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को ब्रिज से कूदने (Trans Harbour Link Bridge News) की कोशिश करते हुए और कैब ड्राइवर को उसे बचाते हुए देखा जा सकता है।Source-Google Imagesरिपोर्ट के मुताबिक, मुलुंद की रहने वाली महिला ने धार्मिक तस्वीरें समुद्र में विसर्जित करने के बहाने समुद्र में छलांग (Trans Harbour Link Bridge News) लगाने की कोशिश की थी। लेकिन कैब ड्राइवर ने उसे बालों से पकड़कर बचा लिया।महिला ने की सुसाइड की कोशिशपुलिस के अनुसार, ये घटना शाम 7 बजे की है। मुलुंद की रहने वाली 57 वर्षीय महिला ने धार्मिक तस्वीरें समुद्र में विसर्जित (Trans Harbour Link Bridge News) करने के बहाने 31 वर्षीय कैब चालक संजय यादव को अटल सेतु पुल के पास गाड़ी रोकने को कहा। पुलिस ने बताया कि उन्हें पुल के पास कैब रुकने और महिला के रेलिंग पार करने की सूचना मिली।एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्हावा शेवा ट्रैफिक ब्रांच पेट्रोलिंग वन को फोन में बताया गया कि शेलघर टोल नाका की ओर जाने वाली सड़क पर अटल सेतु पुल पर एक कार रुका है और एक महिला पुल की रेलिंग पार करके कुछ कर रही है। महिला ने पुलिस को देखकर समुद्र में कूदने की कोशिश (Trans Harbour Link Bridge News) की, लेकिन ड्राइवर ने उसके बाल पकड़कर उसे बचा लिया।A 56-year-old woman , attempted to jump off Atal Setu in Mumbai, but was saved by the quick thinking of a car driver and police personnel.personal salute to the cab driver for his quick reaction.#atalbridge #mumbai #AtalSetu pic.twitter.com/LrcSTkJMRR— Raj (@rajmdu82) August 17, 2024ये वीडियो @rajmdu82 ने पोस्ट किया है।मानसिक रूप से बीमार थी महिलाTrans Harbour Link Bridge News: इसके बाद चार कॉन्स्टेबल तुरंत रेलिंग पार कर महिला को बचाने के लिए पहुंचे। इस घटना के बाद महिला को नवी मुंबई के पुलिस स्टेशन में ले जाया गया। इस घटना के बारे में महिला के परिवार वालों को भी जानकारी दी गई। न्हावा शेवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधीक्षक अंजुम बागवान ने कहा कि महिला के परिवारवालों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है।Source-Google Imagesपहले भी कई लोगों ने कीआत्महत्यापुलिस ने बताया कि उन्हें कार रुकने और महिला के रेलिंग पार करने की सूचना मिली थी। पुलिस को देखकर महिला (Trans Harbour Link Bridge News) ने समुद्र में कूदने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने उसके बाल पकड़कर उसे बचा लिया। देखने वाली बात है कि ये पहली घटना नहीं है जो सामने आई है। इससे पहले भी कई घटनाएं सुनने के लिए मिली है, जहां लोगों ने अटल सेतु ब्रिज से कूदकर सुसाइड कर लिया था।इसी साल जुलाई में 38 वर्षीय इंजीनियर ने वित्तीय चिंताओं के कारण तनाव में आकर ब्रिज (Trans Harbour Link Bridge News) से छलांग लगा दी थी। इससे पहले मार्च में 43 वर्षीय एक महिला डॉक्टर ने अटल सेतु से छलांग लगा दी थी। महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने फ्लैट में एक सुसाइड नोट छोड़ा था। पुलिस के मुताबिक, महिला अवसाद से पीड़ित थीं और उसका इलाज चल रहा था।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।