दुनिया के सबसे बड़े आइसक्रीम कोन ने बनाई गिनीज बुक में जगह, देखें वायरल वीडियो
World biggest ice cream : दुनिया में ऐसी कई अनोखी चीजें है जिन्होंने अपनी अलग पहचान के दम पर गिनीज बुक में अपनी जगह बनाई है। अब चाहे वो दुनिया का सबसे छोटा इंसान हो या फिर कोई अलग प्रजाति का जानवर ही क्यों न हो। लेकिन बीते दिनों से जिस रिकॉर्ड की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है वह कोई इंसान या किसी कार की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी आइसक्रीम (world biggest ice cream) कोन की हो रही है।
यहां देखे वायरल वीडियो
Courtesy : वायरल वीडियो को guinnessworldrecords के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया
दरअसल, नॉर्वे की एक मशहूर आइसक्रीम कंपनी ने 3.08 मीटर लंबा आइसक्रीम कोन बना डाला है। बता दें, वायरल वीडियो को गिनीज बुक (world biggest ice cream) ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर शेयर कर सबको चौंका दिया। नॉर्वे में रह रहे हेनिंग ऑलसेन नामक परिवार ने ये आइसक्रीम (world biggest ice cream) बना कर एक नया रिकॉर्ड रच दिया है। इसे बनाने के लिए स्टील के स्ट्रक्टर का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट्स (world biggest ice cream) के मुताबिक इस आइसक्रीम का वजन एक टन है। हालांकि रिकॉर्ड बनाने के बाद इस आइसक्रीम को लोगों में बांट दिया गया।
हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया सही स्थान
इस आइसक्रीम को सही जगह तक पहुंचाने के लिए किसी ट्रक या और किसी बड़ी गाडी नहीं बल्कि इसके लिए विशेष रूप से हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया गया। ये रिकॉर्ड (world biggest ice cream) बनाने वाले हेंनिग ऑलसेन इज ऐएस और ट्रोन्ड एल वोई हैं।
लोगों ने किए ये कमेंट्स
वीडियो के सोशल मीडिया पर डालते ही दुनियाभर से लोगों ने खूब पसंद (world biggest ice cream) किया। guinnessworldrecords नाम के ऑफिशियल अकाउंट से वीडियो जैसे ही शेयर किया गया उसे 88 लोगों ने लाइक किया ,इतना ही नहीं इस वीडियो (world biggest ice cream) को तक़रीबन 2.5 मिलियन बार देखा जा चुका है।
वीडियो के पोस्ट करते ही ये तेजी से वायरल (world biggest ice cream) हो गई, अब ये देख यूजर्स भी जमकर कमेंट बॉक्स में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा 'यह बात बहुत अच्छी है कि रिकॉर्ड बनाने के बाद उसे बच्चों और बाकी लोगों में बाट दिया गया" तो किसी ने लिखा कि ये हुई न बात।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।