For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुनिया का सबसे महंगा साबुन, कीमत 2 लाख रुपये, बनाने में हुआ सोने-हीरे का इस्तेमाल

09:47 AM Oct 13, 2023 IST | Khushboo Sharma
दुनिया का सबसे महंगा साबुन  कीमत 2 लाख रुपये  बनाने में हुआ सोने हीरे का इस्तेमाल

यदि कोई आपसे पूछता है कि सबसे महंगे साबुन की कीमत कितनी होगी, तो आप शायद 1000 रुपये या 2000 रुपये का जवाब देंगे। हालाँकि, आप गलत हैं। आप पूरी दुनिया में सबसे महंगी साबुन की कीमत जानकर हक्के-बक्के रेज जाएंगे। ये इतना कॉस्टली है कि साबुन की एक टिकिया की कीमत पर, आप एक सोने का हार खरीद सकते हैं और सोने का हार भी बहुत अच्छा कोई छोटा-मोटा नहीं। दरअसल, इस साबुन में सोना और हीरे भी शामिल हैं। इसकी कीमत इसी वजह से इतनी ज्यादा है। यह बिकता भी है और इसके ग्राहकों में कुछ खास लोग ही होते हैं। आइए आपको बताते है कि दुनिया का सबसे महंगा साबुन कहां बनता है और इसके खरीदार कौन हैं?

जानें क्या चीज़ इसकी कीमत को बनाती इतनी खास?

त्रिपोली (Tripoli) लेबनान से यह साबुन सामने आता है। इसकी लागत $2,800 है भारतीय मुद्रा में करीबन 2,07,800 रुपये। बदर हसन एंड संस (Bader Hassen & Sons) कंपनी का नाम है जो इस साबुन को बनाते है। इसे इसके मालिकों द्वारा खुद अपने हाथों से बनाया गया है। इस ख़ास साबुन का नाम द खान अल साबुन (The Khan Al Saboun) रखा गया है। इसके अलावा, कंपनी अलग-अलग तरीके के हाई क्वालिटी वाले साबुन और क्रीम का उत्पादन करती है। इसमें केवल शुद्ध सामग्रियों का उपयोग किया जाता है, जो कंपनी की खासियत है। 15वीं शताब्दी से, त्रिपोली के इस स्थान पर साबुन का निर्माण किया जाता रहा है।

सोने और हीरे का पाउडर हुआ इस्तेमाल