देहाती मैम से लाखों लोग सीख रहें अंग्रेजी, देखें उनकी फर्राटेदार इंग्लिश वीडियो
English with Dehati Mam: सोशल मीडिया उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जिनके पास टैलेंट है और उन्हें उसे दिखाने का मंच चाहिए। कुछ लोग सिंगिंग से अपना टैलेंट दिखाते हैं तो कुछ अपना टैलेंट किसी और क्रिएटीव काम को करके दिखाते हैं। अब इसी मंच के सहारे उत्तर प्रदेश (English with Dehati Mam) की एक महिला ने लाखों लोगों को अंग्रेजी सिखाती है।
ये वीडियो @yashoda5944 अकाउंट ने शेयर किया है।
भारत में कई लोग अंग्रेजी में बात करते हैं और जिन्हें इंग्लिश नहीं आती है वह उसका ट्यूशन लेते हैं। हालांकि इनकी फीस काफी ज्यादा होती है। लेकिन अब एक यूट्यूब पर एक देहाती महिला काफी वायरल हो रही है, जो सिर्फ 12 वीं पास है लेकिन लोगों को अंग्रेजी सिखाती है।
कोरोना काल में शुरु किया चैनल
बता दें, उत्तर प्रदेश के कौशांबी की रहने वाली यशोदा इंग्लिश और ग्रामर पर अच्छी पकड़ रखती हैं, यशोदा ने यह सब आर्थिक स्थिती को मजबूत करने के लिए किया था। दरअसल, कोरोना काल के समय उनके पति हादसे का शिकार हो गए थे जिसकी बाद घर की आर्थिक स्थिती खराब होती देख उन्होंने अपना चैनल शुरु किया जिसका नाम था "इंग्लिश विद देहाती मैम।"
ये वीडियो English with Dehati Madam से लिया गया है।
English with Dehati Mam: यहां देखने वाली बात है जहां कई लोग पोस्ट ग्रेजुएशन (English with Dehati Mam) करने के बाद भी फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं वहीं यशोदा सिर्फ 12 वीं पास होकर इतनी अच्छी इंग्लिश बोलती है कि सब उनकी तारीफों में पुल बांधने को मजबूर हो जाते हैं। इसके अलावा उनके कंटेंट में एजुकेशन और क्रिएटिविटी भी होती है। शुरू में उन्हें गांव में रहते हुए समाज की नकारात्मक सोच का भी शिकार होना पड़ा, लेकिन वे इन सबकी परवाह किए बिना आगे बढ़ती (English with Dehati Mam) गईं। मालूम हों यशोदा के यूट्यूब पर 3 लाख 31 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
लोग लेते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की टिप्स
उनके वीडियो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल होते रहते हैं। वहीं, वीडियो को शेयर किये जाने के साथ ही उन्हें हजारों लोग देख भी लेते हैं। यूट्यूब पर शेयर किये गए एक वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए यशोदा की उनकी इंग्लिश की तारीफ करते हैं और उसने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की टिप्स मांगते हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप बहुत अच्छा कर रही हैं'। वहीं, अन्य ने लिखा 'आपकी वीडियोज काफी अच्छी है लेकिन वीडियो की क्वालिटी बस थोड़ा बढ़ा लीजिए'।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।