For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral: मराठी में बोल, वरना पैसे नहीं मिलेंगे...डिलीवरी बॉय को धमकाने लगा कपल, पैसे देने से किया मना

मराठी में न बोलने पर कपल ने डिलीवरी बॉय को पैसे देने से किया इंकार

10:08 AM May 14, 2025 IST | Shweta Rajput

मराठी में न बोलने पर कपल ने डिलीवरी बॉय को पैसे देने से किया इंकार

viral  मराठी में बोल  वरना पैसे नहीं मिलेंगे   डिलीवरी बॉय को धमकाने लगा कपल  पैसे देने से किया मना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल डिलीवरी बॉय को मराठी में बात करने के लिए धमकाता है, अन्यथा पिज्जा के पैसे देने से मना करता है। इस घटना ने क्षेत्रीय भाषाओं को थोपने की बहस को फिर से हवा दी है, और लोगों ने कपल की निंदा की है।

इस समय भारत और पाकिस्तान में जहां कई बड़े-बड़े मुद्दों को लेकर मामला गर्माया हुआ है तो वहीं कुछ लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए हैं। भारत में कई तरह के रिति-रिवाज का पालन किया जाता है। यहां हर अलग-अलग धर्म और जाति के लोग रहते हैं। इतना ही नहीं भारत में कई अलग-अलग भाषाएं भी बोली जाती हैं। लेकिन जिन लोगों को वह भाषा समझ और बोलनी आती है वह कभी दूसरों की बोली-भाषा को कभी नीचा नहीं दिखाते हैं। भारत में अगर आप किसी भी कोन में जाएंगे तो वहां पर अपनी ही अलग भाषा बोली जाती है। लेकिन आज कल लोग उन लोगों से हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बात करते हैं जिन लोगों को उस क्षेत्र की भाषा न आती हो। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि किसी राज्य या क्षेत्र की भाषा को न बोल पाने के लेकर आपको लोग नीचा दिखाने लगेंगे। जी हां ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से चर्चा में आया हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल डिलीवरी बॉय को धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। कपल डिलीवरी बॉय से कहता है कि मराठी में बात करों वरना पिज्जा के पैसे नहीं मिलेंगे।

डिलीवरी बॉय को नहीं दिए पिज्जा के पैसे

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि डिलीवरी बॉय कपल के घर के सामने दरवाजे पर खड़ा है और उनसे पिज्जा डिलीवर करने के पैसे मांग रहा है। इसी दौरान कपल डिलीवरी बॉय से कहता है कि मराठी में बात करो वरना पैसे नहीं देंगे। डिलीवरी बॉय का नाम रोहित लेवरे और वह कपल के घर पिज्जा डिलीवर करने पहुंचा था। इतने में एक महिला बाहर आती है और कहती है कि-मराठी में बोल, वरना पैसे नहीं मिलेंगे। इसके बाद रोहित महिला ले कहता है कि-आता नहीं है मैम तो क्या जबरदस्ती मराठी बोलने का?। इसके बाद महिला गुस्से में रोहित को कहती है-यहां पे ऐसा ही है। इस पर रोहित कहता है कि-कौन बोला ऐसा ही है?। लेकिन बार बार समझाने के बाद भी कपल डिलीवरी बॉय को पिज्जा के पैसे नहीं देते और वह वहां से निराश होकर चला जाता है। जाते जाते डिलीवरी बॉय कपल से कहता है कि-नहीं देना है ना पैसा, ठीक है. अगर ऐसा ही था तो आपको ऑर्डर नहीं करना चाहिए था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला डिलीवरी बॉय से यह भी कहती हुई दिखाई दे रही है कि- खाना खराब हो गया था, इसलिए पैसे नहीं मिलेंगे और डिलीवरी एजेंट उन्हें फिल्मा नहीं सकता, रिकॉर्ड करने का अधिकार केवल उसका है।

वीडियो देखकर भड़के लोग

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को कई लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर कर रहे है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-मैं खुद एक मराठी हूं, और ऐसे लोगों को देखकर शर्म आती है। दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है कि-बहुत से लोग दूसरे राज्य में रहने वाले लोगों को बदनाम करने और उन्हें कमतर आंकने में लगे रहते हैं। तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि-अगर आप किसी का सम्मान नहीं कर सकते, तो खुद भी इसकी उम्मीद न करें। इसके अलावा एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-मैं महाराष्ट्र से हूं और मुझे अपनी राज्य भाषा मराठी पर गर्व है। लेकिन यह बिल्कुल भी सही नहीं है कि आप किसी के ऊपर अपनी भाषा को थोप रहे हैं। इस वीडियो ने वायरल होते ही क्षेत्रीय भाषा थोपे जाने की बहस को इंटरनेट पर फिर से हवा दे दी है। लोग वीडियो देखकर कपल को जमकर फटकार लगा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×