Viral: महिला के Video ने Momos Lovers को किया हैरान, खाने से पहले आप भी सोचेंगे 2 बार
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिला का अनोखा मोमोज बनाने का वीडियो
सोशल मीडिया पर खाने-पीने से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं
इन वीडियो में कुछ लोग अपनी अलग-अलग स्टाइल में खाना बनाने की कोशिश करते हैं
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला मोमोज बनाने के लिए इतना गलत तरीका अपना रही है जिसको अगर किसी ने गलती से भी देख लिया तो वह इंसान दोबारा मोमोज खाने की गलती नहीं करेगा
हमें अक्सर नजर आता है कि खाना बेचने वाले साफ-सफाई का खास ध्यान नहीं रखते जिसके बाद उसे खाने से बाद लोग बीमार पड़ जाते हैं
इस वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक महिला बैठी हुई है और मोमोज बना रही है
आगे हम देखते हैं कि वह महिला मैदे के टुकड़े को रखती है और पैरों से मसलना शुरू कर देती है। महिला अपने पैरों से इस तरह मैदे के टुकड़े को बेलती है जैसे मानों उसके पैर में कोई मशीन लगी है
मेदे को पैरों तले कुचलने के बाद महिला उसमें फिर फिलिंग भरकर उसे तैयार करती है
यहां पर ‘click‘ कर के आप पूरी वायरल वीडियो देख सकते हैं।