Viral Video: 82 साल की दादी के जबरदस्त डांस ने स्टेज पर मचाया धमाल, लोग बोले- “दिल तो बच्चा है जी”
Viral Video: वीडियो में 82 साल की दादी फ्रॉक पहने कमाल का डांस कर रही हैं…
अपने शौक को बनाए रखने वाला इंसान हमेशा खुश रहता है। इस बात का उदाहरण एक वायरल वीडियो है, जिसमें एक 82 साल की दादी स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं। शौक चाहे किसी भी चीज का हो, जब तक वह हमारे अंदर है, हम हमेशा खुश और उत्साहित रहते हैं। शौक के सामने उम्र कभी भी रुकावट नहीं बन सकती। यह बात हमें दादी के इस वीडियो को देखकर समझ में आती है। वीडियो में 82 साल की दादी अपने शौक को जी रही हैं। इस वीडियो को इस वक्त सोशल मीडिया पर बहुत शेयर किया जा रहा है।
दादी ने किया जबरदस्त डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी एक सुंदर फ्रॉक पहने हुए हैं और ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ गाने पर डांस कर रही हैं। स्टेज पर दादी बहुत ही सुंदर तरीके से डांस कर रही हैं। उनकी ड्रेस और मेकअप, दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे हैं। इसके साथ ही इस उम्र में भी उनकी जो एनर्जी है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। उनके डांस मूव्स इतने अच्छे हैं, जैसे कोई पेशेवर कोरियोग्राफर डांस कर रहा हो।
लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
Source: @hum.kalakaar (instagram)
वायरल वीडियो को @hum.kalakaar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि दादी का नाम कंचन माला है और वह हर साल डांस परफॉर्म करती हैं। कैप्शन में आगे लिखा है, “हर साल मैं उन्हें डांस करते हुए देखती हूं, यही पैशन है। बहुत सारा प्यार और सम्मान। इस इवेंट को आयोजित करने के लिए आपका धन्यवाद।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। साथ ही यूजर्स दादी की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, “बढ़िया आंटी, आपने सबको खुश कर दिया और उनकी उम्र भूल गई, आप भी खुश रहिए, उम्र बढ़ने की चिंता मत कीजिए, डांस करते रहिए।” तो दूसरे ने लिखा, “दादी जी मस्त वाईब में हैं।”