Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: कैलाश पर्वत पर दिखी कमल के फूल जैसी तितली, देखें कुदरत का अद्भुत करिश्मा

कैलाश पर्वत पर दिखी अनोखी तितली, वीडियो ने मचाई धूम

12:08 PM Mar 10, 2025 IST | Shweta Rajput

कैलाश पर्वत पर दिखी अनोखी तितली, वीडियो ने मचाई धूम

कैलाश पर्वत पर हाल ही में एक अद्भुत तितली देखी गई, जिसके पंख कमल के फूल जैसे थे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा और इसे ‘कुदरत का अद्भुत करिश्मा’ माना। कई लोग इसे भगवान शिव का आशीर्वाद मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे AI द्वारा बनाई गई वीडियो बता रहे हैं।

कैलाश पर्वत की महिमा हिंदू धर्म में काफी पूजनीय है। इसे भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है और यहां पहुंचने के लिए भक्तों को लंबी और कठिन यात्रा करनी पड़ती है। इस पर्वत के आसपास होने वाली घटनाओं और दृश्यों को हमेशा से रहस्यमयी माना जाता है और इस नए दृश्य ने इसे और भी रहस्यमय बना दिया है। कैलाश पर्वत, जिसे धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व प्राप्त है, एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कैलाश पर्वत के पास एक अद्भुत तितली को देखा गया। इस तितली के पंखों का आकार और रंग कमल के फूल जैसे थे, जो किसी प्राकृतिक चमत्कार की ओर इशारा कर रहे हैं। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसे ‘कुदरत का अद्भुत करिश्मा’ मान रहे हैं।

शख्स को मिली कमल के फूल वाली तितली

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक बेहद खूबसूरत तितली उड़ते हुए शख्स के हाथों पर बैठ जाती है। वह तितली दिखने में बिल्कुल कमल के फूल जैसी है। तितली की पीठ पर फूल की बनावट है और देखने में ऐसा लग रहा है कि उसकी पीठ पर कमल का सफेद फूल रखा हुआ है। तितली को उड़ते हुए जब पहाड़ पर मौजूद एक शख्स देखता है तो तुरंत अपना हाथ आगे कर लेता है। इसके बाद वह तितली उस शख्स के हाथों पर आकर बैठ जाती है। वह तितली काफी बड़ी और खूबसूरत दिख रही है। सफेद रंग के अपने फूल के साथ उसके काफी लंबे पैर हैं। इस वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है और यह तितली सचमुच की है या फिर यह AI द्वारा बनाई गई वीडियो है फिलहाल इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन वीडियो को देखकर लोगों को यह तितली वाकई बहुत सुंदर और अद्भुत लग रही है।

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर @dreamyannudz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर लिखा गया है कि कैलाश पर्वत पर फूल जैसी तितली मिली है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है। ऐसी तितली शायद ही किसी ने पहले देखी होगी। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-ऐसी खूबसूरती केवल महादेव ही कर प्रकट कर सकते हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि-यह दृश्य वाकई अद्भुत है। तीसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-यह वीडियो AI द्वारा बनाई गई है। कैलाश पर्वत पर कोई चढ़ नहीं सकता है। इसके अलावा और भी कई यूजर ने कमेंट करके वीडियो पर अपनी-अपनी राय ही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article