Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: शौक के लिए जिंदा शैतान बन बैठा शख्स, जीभ और होंठ कटवाकर बनवाया भयानक चेहरा

शौक के लिए जीभ और होंठ कटवाकर शख्स ने बनाया डरावना चेहरा

11:49 AM Mar 27, 2025 IST | Shweta Rajput

शौक के लिए जीभ और होंठ कटवाकर शख्स ने बनाया डरावना चेहरा

ब्राजील के पेड्रो हेनरिक सिल्वा डॉस सैंटोस ने अपने शौक के चलते अपना पूरा हुलिया बदल लिया। उन्होंने अपने शरीर पर टैटू बनवाए, जीभ को दो हिस्सों में कटवाया और होंठों को भी बदलवाया। पेड्रो का कहना है कि वह इस बदलाव से बहुत खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ‘जिंदा शैतान’ कहकर ट्रोल किए जाने पर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

सोशल मीडिया पर आज कल सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे वीडियो को देखकर वाकई काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो कभी-कभी कुछ लोग डांस करते हुए नजर आते हैं या कुछ लोग किसी तरह का खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं। या फिर कुछ लोग एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा करते हुए नजर आते हैं। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जल्दी लोगों को बीच फैल जाते हैं और तेजी से वायरल हो जाते हैं। कुछ ही मिनट में यह वीडियो लोगों को बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपना टेलेंट दिखाते हैं तो कुछ लोग फेमस होने के लिए कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसकी शायद ही किसी ने कभी उम्मीद की हो। इस बार भी सोशल मीडिया से ऐसा ही कुछ वायरल हो रहा है, जो शायद ही किसी ने सोचा है। दरअसल एक शख्स ने अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसको देखकर काफी लोग हैरान रह गए हैं। शख्स ने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा दिया और दा शैतान बनने के चस्के में उसने अपनी जीभ और होठों को कटवा लिया।

जिंदा शैतान बनने का चढ़ा शौक

जिंदा शैतान शायद ही कोई असल जिंदगी में बनना पसंद करेगा। लेकिन एक शख्स ने ऐसा कर दिया है। शख्स असल जिंदगी में इंसान नहीं बल्कि शैतान बनना चाहता था इसके लिए उसने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिए और अपनी जीभ को कटवा लिया। जीभ को शख्स ने दो हिस्सों में बटंवा लिया और इतना ही नहीं शख्स के ऊपर जिंदा शैतान बनने का इतना बड़ा जुनून सवार हो गया कि शख्स पूरी तरह से शैतान बन गया है। शख्स की पहचान ब्राजील के रहने वाले पेड्रो हेनरिक सिल्वा डॉस सैंटोस के रूप में हुई है। पेड्रो हेनरिक ने टैटू और बॉडी मॉडिफिकेशन के प्रति अपने जुनून के कारण पूरा हुलिया ही बदल डाला है।

इस हरकत से काफी खुश हैं पेड्रो

बता दें कि पेड्रो 31 साल के हैं और दो बच्चों के पिता हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सिर पर सिलिकॉन ट्रांसप्लांट के माध्यम से सींग उगवाए हैं। पेड्रो का कहना है कि- वह अपना हुलिया बदलकर काफी खुश हैं और अब पीछे मुड़ने का कोई इरादा नहीं है। सोशल मीडिया पर पेड्रो ने अपनी कई फोटो पोस्ट की हैं, जिस पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘जिंदा शैतान’ कहकर ट्रोल करते हैं। लेकिन पेड्रो का कहना है कि उन्हें इस बात से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। पेड्रो का कहना है कि- होंठ कटवाना सबसे दर्दनाक था। पेड्रो के अनुसार होंठ कटवाने की प्रक्रिया इतनी दर्दनाक नहीं थी, लेकिन जैसे ही एनेस्थीसिया का असर कम हुआ, दर्द असहनीय हो गया। पेड्रो का कहना है कि-चूंकि बॉडी मॉडिफिकेशन उनका जुनून है, इसलिए वह इस दर्द को भी सह लेते हैं।

कई सालों से करवाना चाहते थे ऐसा

ब्राजील के रहने वाले 31 वर्षीय पेड्रो पिछले 8 सालों से ऐसा करवाना चाहते थे। वह 8 सालों से अपने शरीर को बदलने की कोशिश में लगे हुए थे। लेकिन वे अपने रूप बदलने को लेकर इस हद तक जुनूनी हो गए और अब सिर से पांव तक टैटू से ढंके हुए हैं। अब उनके होंठ पूरी तरह से बदल चुके हैं और उनकी जीभ भी दो हिस्सों में बंट चुकी है। बॉडी मॉडिफिकेशन करवाते समय जो दर्द उन्हें हुआ अब वह इस दर्द को आराम से सह रहे हैं। पेड्रो का कहना है कि-उनकी पत्नी वैनेसा मेंडेस डॉस सैंटोस और उनके बच्चे माइकेली और पिएत्रो उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं। उन्हें इस बात की कतई चिंता नहीं है कि पेड्रो कैसे दिखते हैं और न ही इस बात को लेकर ज्यादा सोचते हैं कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं और बॉडी मॉडिफिकेशन प्रक्रिया जारी रखेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article