Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: पालतू कुत्ते को ट्रेन पर चढ़ा रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा देखकर कांप उठेगी रुह

ट्रेन पर चढ़ते वक्त पालतू कुत्ते के साथ हुआ हादसा, वीडियो हुआ वायरल

09:02 AM Apr 02, 2025 IST | Khushi Srivastava

ट्रेन पर चढ़ते वक्त पालतू कुत्ते के साथ हुआ हादसा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करता है। अचानक कुत्ता पटरियों पर गिर जाता है, जिससे सभी लोग चौंक जाते हैं। वीडियो को देखकर लोग शख्स की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं और कुत्ते के साथ हुए हादसे पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

आजकल सोशल मीडिया पर स्टंट करने वाले लोगों की कमी नहीं है। ये अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं। कई बार तो यह स्टंट इतना खतरनाक होता है कि इसमें लोगों की जान तक चली जाती है। लेकिन इन खतरनाक परिणामों पर विचार न करके लोग जान जोखिम में डालने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं। इसका खामियाजा या तो वो खुद भुगतते हैं या कोई दूसरा इसका शिकार बन जाता है। हाल की वायरल हो रही वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसे देख आपका भी दिल दहल जाएगा। एक शख्स की बेवकूफी के कारण उसके पालतू कुत्ते इसका शिकार बनना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देख सभी यूजर्स शख्स की इस हरकत पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। वीडियो देख शायद आपकी प्रतिक्रिया भी कुछ ऐसी ही होगी।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेलवे स्टेशन पर नीले रंग की टी-शर्ट पहने एक शख्स पालतू कुत्ते के संग चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में लगा हुआ है। उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि इस हरकत से उसकी और उसके कुत्ते दोनों की जान जा सकती है। कुत्ते के गले में एक पट्टा बांधा हुआ है जिसे शख्स ने पकड़ रखा है।  अचानक से कुत्ता पटरियों पर गिर जाता है और उसके गले में बंधा पट्टा शख्स के हाथ में ही रह जाता है। ये देख वहां मौजूद सभी लोग पटरियों की तरफ भागते हैं कि कुत्ते की जान बची या नहीं। वीडियो के अंत तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Viral News: “ये तो हद ही हो गई” पाकिस्तान में मुर्गे को किया पेंट, तोता बताकर बेचा

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @trainwalebhaiya (x)

वायरल वीडियो को @trainwalebhaiya नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया है कि, “पैसों से समझदारी नहीं खरीदी जा सकती”। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देख लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैँ। कुछ लोग शख्स की इस लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं तो वहीं कुछ कुत्ते के साथ हुए इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article