Viral Video: महिला के कान में घुसा डरावना और जहरीला जीव, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
महिला के कान में घुसा जीव, वीडियो ने मचाई सनसनी
एक वायरल वीडियो में महिला के कान में सांप घुसने का खौफनाक दृश्य दिखाया गया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। वीडियो में एक व्यक्ति सांप को चिमटी से निकालने का प्रयास कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है और कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दुनिया में ऐसे कई खतरनाक जानवर और जीव-जंतु मौजूद हैं जिनको देखकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। इनमें से कुछ जीव ऐसे भी होते हैं जिनके पास भी जाने से डर लगता है और कुछ जीव ऐसे होते हैं जो काफी जहरीले होते हैं। इन्हीं जीवों में से एक होता है सांप। सांप एक ऐसा जीव है जिसे कोई घर पर पाल नहीं सकता है। दुनिया में ऐसे कई सांप मौजूद हैं जो आकार में काफी बड़ और छोटे होते हैं। इनमें से कई सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांप भी होते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि आपका सामना किसी सांप से हो जाए तो क्या होगा। क्या आपने सोचा है कि आप सोकर उठें और सांप आपके शरीर पर कब्जा करके बैठा हो। दरअसल इसी तरह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला के कान में एक छोटा सा सांप घुस जाता है। जिसे दूसरा शख्स बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। वीडियो को देखकर कोई भी शख्स हैरान रह जाएंगा।
महिला के कान में घुसा सांप
वीडियो की शुरुआत में आप साफ देख सकते हैं कि एक महिला के कान में कुछ घुसा हुआ दिखाई दे रहा है। महिला के कान पर जैसे ही रौशनी पड़ती है तो उसके कान में साफ जैसा कुछ दिखाई दे रहा है। सांप को एक शख्स छोटी चिमटी से देखने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने कान में सांप के घुसने की वजह से काफी डरी हुई नजर आ रही है। दूसरा शख्स महिला का कान से सांप को चिमटी की मदद से बाहर खींचने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि सांप महिला के कान में लगभग आधा घुस चुका है। सांप की पूंछ बाहर महिला के कान में लटकती हुआ नजर आ रही है, जिसे शख्स बड़ी ही सावधानी से बाहर खींचने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें सांप ने अचानक लोगों के ऊपर हमला किया और उनको घायल किया।
वीडियो हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल वीडियो को @therealtarzann नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि- क्लिप देखकर मेरी हार्टबीट तेज हो गई। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि -मैं यह सोचकर हैरान हूं कि सांप वहां घुसा कैसे। वहीं तीसरे यूजर ने भी वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-सांप के इस तरह किसी के कान में घुसने का ऐसा खौफनाक दृश्य पहले कभी नहीं देखा। बता दें कि सोशल मीडिया पर जब से यह वीडियो वायरल हुआ है तब से लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर यह सांप महिला के कान में कैसे घुसा।