Viral Video: रील की लत में चूर महिला ने गंवाई जान, वीडियो में दिखा खतरनाक मंजर
सोशल मीडिया की लत में महिला ने गंवाई जान, बेटी की चीखें सुनाई दीं
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक महिला ने रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। मणिकर्णिका घाट पर नदी में नहाते हुए महिला का पैर फिसल गया और वह बह गई। वीडियो में महिला की बच्ची के ‘मम्मी-मम्मी’ चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के खतरनाक पहलू को उजागर किया है।
आज कल लोगों के बीच रील बनाने की होड़ इस कदर है की उन्हें अपनी जान से खेलने में भी जरा हिचकिचाहट नहीं होती। ना दाएं देखते हैं ना बाएं बस फेमस होना है तो कहीं भी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, फिर चाहे जान ही क्यों ना चली जाए। सोशल मीडिया महज एंटरटेनमेंट का स्त्रोत ही नहीं बल्कि स्टंट्स का ठीकाना भी बन गया है। लोगों को बस फेमस होना है, लाइक्स और व्यूज बटोरने हैं फिर चाहे उन्हें जान जोखिम में ही क्यों ना डालनी पड़ जाए, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक स्टंट्स देखने को मिल जाता है। अब एक और खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है वाकई बहुत खतरनाक है। सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आपको भी महिला की इस हरकत पर गुस्सा आएगा।
वीडियो में दिखा भयानक हादसा
मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सामने आया है। जहां मणिकर्णिका घाट पर परिवार संग घूमने गई महिला रील बनाने के चक्कर में नदी में बह जाती है। नेपाल मूल की महिला बीते सोमवार को उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर नदी में नहाते हुए रील बना रही थी। पानी का बहाव तेज होने के कारण महिला का पैर फिसलता है और वो नदी में ही बह जाती है। वीडियो में देख सकते हैं कि महिला किस कदर इस खतरनाक हादसे का शिकार हो जाती है। इस बीच महिला की बच्ची घाट पर खड़ी होकर “मम्मी-मम्मी” चिल्लाती है। वीडियो देख किसी की भी रुह कांप जाएगी। घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने महिला का पता लगाने की बहुत कोशिश की लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया।
Viral News: महिला ने अपनी CV में लिखा कुछ ऐसा कि आ जाएगी जॉब ऑफर्स की बौछार
यहां देखें वायरल वीडियो
रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करने क तैयार हैं।
देखिए कैसे ये युवती तेज बहाव वाली नदी में उतरकर रील बना रही थी. लेकिन लहरों में उसको बैलेंस बिगाड़ गया और युवती नदी में समा गई।
मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का हैं। pic.twitter.com/liON5WcZKJ
— Priya singh (@priyarajputlive) April 16, 2025
Source: @priyarajputlive (x)
वायरल वीडियो को @priyarajputlive नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा है, “रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करने क तैयार हैं। देखिए कैसे ये युवती तेज बहाव वाली नदी में उतरकर रील बना रही थी. लेकिन लहरों में उसको बैलेंस बिगाड़ गया और युवती नदी में समा गई। मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का हैं।” खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 30 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने के चक्कर में लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ सकती है।