Viral Video: अम्मा तो निकली 'बीड़ी लवर'...Oxygen Mask हटाकर लिया एक कश
अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क हटाकर बीड़ी पीती दिखीं अम्मा, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक अम्मा अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क हटाकर बीड़ी पीते दिख रही हैं। इस वीडियो को @alfaaj_adhure ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वायरल वीडियो: सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक अड्डा है। यहां हर दिन तरह-तरह की वायरल वीडियो देखने को मिलती हैं। अगर आपका किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है, तो आपने भी कोई न कोई वायरल वीडियो जरूर देखी होगी। इंटरनेट पर कभी किसी के डांस की वायरल क्लिप देखने को मिलती है, तो कभी एक से बढ़कर एक जुगाड़ की। कुछ लोग रील के लिए जानलेवा स्टंट करते हैं, तो कुछ अतरंगी हरकतें। वायरल वीडियो हमें कभी खूब हंसाती हैं, पर कभी हैरान भी कर देती हैं। ऐसी ही एक वायरल क्लिप सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है। यह वायरल वीडियो देखकर आप भी अपना माथा पीट लेंगे।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो एक अस्पताल की है। वीडियो में हमें एक अम्मा बैठी नजर आती हैं, जिन्हें ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है। लेकिन अम्मा जो आगे करती हैं, वो हम सबको हैरान कर देता है। अम्मा बीड़ी की इतनी शौकीन हैं कि वह अपना ऑक्सीजन मास्क तक हटा लेती हैं। वीडियो में हम देखते हैं कि अम्मा मास्क हटाती हैं, और तभी कोई उन्हें बीड़ी पकड़ाता है। फिर अम्मा देखती हैं कि बीड़ी जल रही है या नहीं, और उसके बाद वो उसका कश लगाती हैं, लेकिन तुरंत कोई उनसे बीड़ी छीन लेता है।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @alfaaj_adhure नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अम्मा OP.’ वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है और हमें लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।