Viral Video: क्रिकेट मैच में देखने को मिला एक रोमांचक मोड़, दर्शक भी रह गए हैरान
क्रिकेट मैच में चौका बचाने की कोशिश, अंत में छक्का खा बैठे खिलाड़ी
वायरल वीडियो: भारतीय और उनके क्रिकेट के क्रेज का कोई जवाब ही नहीं। क्रिकेट का बल्ला भारत के हर बच्चे के हाथों में देखा जा सकता है। परिवार के सदस्य भले दिन भर आपस में बात न करें पर जब क्रिकेट टीवी पर हो तो सब एक हो जाते हैं। भारतीयों के दिलों में क्रिकेट के लिए एक अलग ही प्यार है। फिलहाल इंटरनेट पर एक क्रिकेट की क्लिप खूब वायरल हो रही है। अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है तो यहां की वायरल वीडियो से तो आप जरूर ही रूबरू होंगे। इंटरनेट वायरल वीडियो का एक अड्डा है। यहां हर दिन कोई न कोई वायरल वीडियो देखने को मिलती है। आइए जानते हैं इस क्रिकेट के वायरल वीडियो के बारे में।
क्या है वायरल वीडियो में?
क्रिकेट को किस्मत का खेल कहा जाता है। इस खेल में किस्मत किसी भी पल बदल सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। वायरल वीडियो स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच के दौरान का है। यह मैच फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया था। वीडियो में हम देख सकते है कि फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज एक जोरदार शॉट मारते हैं। शॉट लगते ही बॉल सीमा रेखा के पार चली जाती है लेकिन बैंगलोर के स्ट्राइकर्स के फील्डर बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर चार रन जाने से बचा लेते हैं। अगले ही पल एक अन्य फिल्डर बॉल को बॉलर के पास थ्रो करते हैं लेकिन वो बॉल स्टंप पर हिट न हो कर बाउंड्री के पार चली जाती है।
Saved a boundary but ended up conceding a SIX!!!!!! 🤣
CRICKET BELIEVE IT OR NOT 🤯 pic.twitter.com/i9mIvRBqfy
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 3, 2025
वायरल वीडियो सोशल साइट एक्स पर @HitmanCricket नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। ये वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों काफी वायरल है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘एक चौका बचाया लेकिन अंत में छक्का खा बैठे!!!!!! क्रिकेट मानो या न मानो।’