Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: Britain's Got Talent में असम की बच्ची ने जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल

असम की 8 साल की बच्ची ने BGT में दिखाया कमाल

10:29 AM Mar 04, 2025 IST | Prachi Kumawat

असम की 8 साल की बच्ची ने BGT में दिखाया कमाल

ब्रिटेन गॉट टैलेंट में असम की 8 साल की बच्ची बिनिता छेत्री ने अपने अद्भुत डांस मूव्स से जज और ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। बिनिता ने अपने ड्रीम स्टेज पर पहुँचकर न केवल जजों को प्रभावित किया बल्कि अपने पिंक प्रिंसेस हाउस का सपना भी साझा किया।

वायरल वीडियो: भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, यहां हर गली में आपको कोई न कोई टैलेंट दिखेगा। भारत के हर शहर और हर मोहल्ले में आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनमें गजब का टैलेंट छिपा हुआ है। इन लोगों का टैलेंट हमें अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए देखने को मिलता है। कोई गाना गाकर अपना टैलेंट दिखाता है तो कोई कुछ और करके। इन टैलेंटेड लोगों की वायरल वीडियो हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखने को मिलती रहती हैं। फिलहाल, एक ऐसी वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रही है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि यह वीडियो एक 8 साल की बच्ची का है जिसने ब्रिटेन के गॉट टैलेंट में अपना गजब का टैलेंट दिखाया। इस वायरल क्लिप को खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।

क्या है वायरल वीडियो में?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा उनके एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बच्ची अपना परिचय देती नजर आ रही है। इसके बाद, जब जूरी मेंबर्स उस बच्ची से पूछते हैं कि वह इस प्लेटफार्म पर क्यों आई है, तो इसके जवाब में वह बोलती है, ‘ब्रिटेन गॉट टैलेंट उसका ड्रीम स्टेज है और वह उसे जीतना चाहती है और साथ में वह एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीदना चाहती है।’ इसके बाद, वह बच्ची अपना डांस दिखाती है। उसके डांस मूव्स देखकर जज और ऑडियंस, सभी प्रभावित और हैरान हो जाते हैं कि इतनी छोटी बच्ची ऐसा कमाल कैसे कर सकती है।

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए CM हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, ‘असम से UK तक: असम की प्रतिभा ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में चमकी। छोटी बिनिता छेत्री ने BGT के जजों को ‘Awww’ कहने पर मजबूर कर दिया क्योंकि उसने एक दमदार प्रदर्शन किया और अगले दौर में पहुँच गई। मेरी शुभकामनाएँ उस छोटी बच्ची को और उम्मीद है कि वह एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीदने में सक्षम होगी।’

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया वीडियो

इस बच्ची के वायरल वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘सिर्फ़ 8 साल की। विश्व स्तरीय। दृढ़ इच्छाशक्ति, क्योंकि अपने शरीर पर इस तरह की महारत केवल गहन अभ्यास से ही आती है और अपनी महत्वाकांक्षा पर अटूट ध्यान के साथ, भले ही वह सिर्फ़ एक ‘पिंक प्रिंसेस हाउस’ ही क्यों न हो। ये मेरी #MondayMotivation है।’

Advertisement
Advertisement
Next Article