Viral Video: इंसानों से ज्यादा समझदार निकला हाथी का बच्चा, सड़क पर पड़े कचरे को डस्टबीन में डाला, देखें वीडियो
आजकल हर रोज सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल (viral video) होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है। लेकिन कभी-कभी कुछ इतने प्यारे वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देखने के बाद मन होता है कि उस वीडियो को बार-बार देखते रहें। अगर आप सोशल मीडिया का यूज़ करते होंगे, तो आपने अपने फ़ोन में ऐसे तमाम वायरल वीडियो viral video देखे होंगे। कुछ वीडियो तो इतने फनी होते हैं कि उसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। आपने देखा होगा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कुछ खाते या पीते हैं तो उसका कचरा सड़क पर फेंक देते हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत ही गलत बात है। लोग जानवरों को हमेशा खाते और सोते हुए ही देखते हैं, लेकिन क्या कभी आपने किसी जानवर को कूड़े को उठाकर डस्टबीन में डालते हुए देखा है। अगर नहीं तो देखिए ये वीडियो जिसे देखकर आपका दिन अच्छा हो जाएगा।
हाथी के बच्चे ने किया कुछ ऐसा...
आप जब भी हाथी को देखते हैं तो सबसे पहले आपके मन में एक ही सवाल आता है कि ये जंगली जानवर है। कहीं ये हमे कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा। हाथी अपनी विशालता और समझदारी के लिए जाना जाता है। आपने सोशल मीडिया पर हाथी के कई वायरल वीडियो (viral video) देखे होंगे, जिसमें हाथी के बच्चे अजीबोगरीब हरकत करते नज़र आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा। इस वीडियो में एक छोटा सा हाथी का बच्चा है, जो अपनी मां के साथ जा रहा होता है उसी दौरान उसे सड़क पर उसे कचरा दिखाई देता है, वो उस कचरे को अपने सूंड से उठाकर डस्टबीन में डाल देता है। किसी ने इस पूरी हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है।
यहां देखे वीडियो...
जब हाथी का बच्चा कचरे को कूड़ेदान में डालकर रोड को साफ रख सकता है,
तो रोड आप क्यों नहीं साफ रख सकते? pic.twitter.com/uQWoWcg4kv
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) July 21, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर अब जो ये वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है इसे देखने के बाद हर किसी का दिल खुश हो गया है। हर वीडियो की तरह इस वीडियो को भी एक्स प्लेटफॉर्म पर @Sheetal2242 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र इस पर बेहद अच्छे कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा- हकीकत ये है कि जानवर इंसान से ज्यादा समझदार हो गया है। दूसरे यूज़र ने लिखा- नन्हा हाथी समझदार तो है। ऐसे ही सोशल मीडिया यूज़र ने तमाम तरह-तरह के कमेंट किए हैं।
Also Read: Viral Video: कुत्ते के साथ बदमाशी शख्स को पड़ी भारी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान