Viral Video: बागपत चाट युद्ध के बाद मथुरा में छिड़ा लस्सी युद्ध, ग्राहक को लेकर भिड़े दुकानदार
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ सालों से फरवरी के महीने में एक वीडियो जमकर वायरल होता है, वो है बागपत का चाट युद्ध। जहां ग्राहक को लेकर दो चाट वालों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे। जिसके बाद इस वीडियो को हर साल फरवरी में लोग पोस्ट कर, युद्ध की एनिवर्सरी मनाते हैं। लेकिन अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, ये युद्ध भी दो दुकानदारों के बीच ग्राहक को लेकर ही हुआ। (Viral Video) लस्सी बेचने वालों के बीच लाठी डंडों और कुल्हड़ जमकर (Kulhad War) चले, इस युद्ध को देखकर लोग हैरान है। लोगों का कहना है कि ये लोगों को क्या हो गया है, जो एक दूसरे को मारने पर तुले हैं? वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। तो चलिए आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं।
बरसाना का 'Kulhad War'
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि कुछ लोगों के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ये लड़ाई बरसाना लाडली जी मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग की है। लड़ाई करने वाले दोनों पक्ष उस मार्ग पर लस्सी बेचते हैं, दोनों के बीच ग्राहकों को लेकर जमकर लड़ाई हुई। वीडियो में नजर आ रहा है कि दो पक्षों के बीच लड़ाई गुत्थम-गुत्था से शुरू हुई, लाठी-डंडों भी जमकर चले और दूसरी तरफ कुल्हड़ (Kulhad War) से भी हमला कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे पर कुल्हड़ से वार कर रहे होते हैं तभी एक कुल्हड़ लड़की के सिर पर आकर लग जाता है और वह अपना सिर पकड़ते हुए नीचे लेट जाती है। ये (Viral Video) वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (Kulhad War) इस लड़ाई के वीडियो को लोग कुछ सालों पहले हुए बागपत चाट युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं।
यहां देखें Viral Video:
ये भी पढ़ें- Viral Video: कार से छींटे उड़ाने पर शख्स को मिला ऐसा सबक, जिसे देखकर रह जाएंगे हैरान
वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के कॉउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को कई हजार लोग देख चुके हैं और जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'लस्सी की दुकान है या WWE का रिंग?' दूसरे यूजर ने लिखा 'ये विश्व में चलो क्या रहा है?' तीसरे यूजर ने लिखा 'बागपत के युद्ध के सामने कुछ नहीं है।' चौथे यूजर ने लिखा 'बहुत खतरनाक लोग हैं।' कुछ लोग कमेंट्स में उस लड़की के लिए भी दुःख जता रहे हैं, जिसके सिर पर कुल्हड़ लगा और वह सिर पकड़कर जमीन पर लेट गई। (Viral Video) इस वीडियो को कई लोगों ने अपने अकाउंट से शेयर किया है और लोग जमकर मजे भी ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- धरती की ओर बढ़ रहे एलियंस! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी निकली सच, वैज्ञानिकों में हड़कंप