Viral Video: रील के लिए सस्ती हुई जान! ट्रेन से उतर कर रेलवे पुल पर युवक ने किया स्टंट, देखें वीडियो
आपने सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वायरल वीडियो (viral video) देखे होंगे, जिसे देखने के बाद आप सब हैरान रह जाते हैं कि आखिर ये दुनिया में चल क्या रहा है। आज के समय में लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत इतना सवार है कि रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद्द तक जा सकते हैं। हर दिन ऐसी कोई वायरल वीडियो (viral video) सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है, जिसमें लोग अजीबोगरीब हरकत या तो खतरनाक स्टंट करते नज़र आ जाते हैं। पहले आपने ऐसे कई वायरल वीडियो (viral video) देखे होंगे, जिसमें कोई बाइक से बीच सड़क पर स्टंट करता नज़र आता है या तो किसी बिजली के खंबे, पानी की टंकी पर चढ़ कर रील बनाता नज़र आता है। कुछ फॉलोअर्स के लिए लोग ऐसी दिल दहला देने वाली हरकत करते नज़र आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है। जिसमें युवक ने तो फेमस होने के लिए सारी हदें पार कर दी है।
रील बनाने के लिए रेलवे पुल पर दौड़ने लगा युवक
दुनिया में सोशल मीडिया देखने वालों और उस पर रील बनाने वालों की कमी नहीं है। लोग अपने जान की परवाह किए बिना ही ऐसी अजीबोगरीब रील बनाने लगते हैं। जिसे देखने के बाद लगता है कि अगर कोई घटना हो जाती तो सब कुछ यही धरा का धरा रह जाता। लेकिन आज कल के युवकों को अपनी जान से ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल (viral) होने की परवाह है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral) हो रहा है, जिसमें एक लड़का चलती ट्रेन से उतरकर रेलवे पुल पर भागने लगता है और साथ ही उसकी इस हरकत का वीडियो भी बनवाता है। ये लड़का रेलगाड़ी के साथ रेस लगाने की कोशिश करता है, ऐसा करना इस लड़के के लिए काफी भारी पड़ सकता था। यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है।
यहां देखें Video...
Reels and social media have taken such a toll on minds that people are now ready to risk their lives for a few likes and views. This dangerous stunt could’ve cost him his life — all for followers. It’s not bravery, it’s stupidity. Action must be taken against such recklessness. pic.twitter.com/1SrWHS10KW
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) July 31, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में आपने देखा होगा कि कैसे एक लड़का रेलवे पुल पर तेजी से दौड़ता नज़र आता है। उसने ये हरकत सिर्फ रील बनाने के लिए की है सोशल मीडिया पर वायरल (viral) होने का जूनून इतना भी नहीं होना चाहिए कि आप ऐसी हरकत करने पर मजबूर हो जाएं। हर वीडियो की तरह इस वीडियो को भी एक्स प्लेटफॉर्म पर Nikhil saini नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने भी इस वायरल वीडियो (viral video) को ज़रूर देखा होगा।
Also Read: Viral Video: रील देख रही लड़की को बॉस ने डांटा तो जेल भिजवाने की दी धमकी, देखें वीडियो