Viral Video: दिल्ली Metro में दो महिलाओं के बीच तगड़ा कलेश, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए महिला यात्रियों की जोरदार बहस
सोशल पर पर कब क्या वायरल हो जाएं, इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता। लेकिन आपने दिल्ली मेट्रो की वीडियो ज्यादा वायरल होते हुए देखी होंगी। किसी वीडियो में कलेश हो रहा होता है, किसी में कपल्स की अजीब हरकत, तो कभी कोई कोच में रील बनाकर डांस कर रहा होता है। दिल्ली मेट्रो हमेशा छाया रहता है, अपनी सुविधाओं और मेट्रो के लिए नहीं बल्कि मेट्रो के कलेश और रील्स के लिए। अगर आप दिल्ली मेट्रो से ट्रेवल करते है तो आपने भी कभी मेट्रो में सीट के लिए ऐसे कलेश होते हुए देखे होंगे। ऐसा ही एक कलेश का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें 2 महिलाओं के बीच सीट को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। इस वीडियो देख लोग भी हैरान है और तरह -तरह के कमेंट्स कर रहे है। चलिए आपको भी बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Kalesh inside Delhi Metro b/w Two ladies over Seat issues: pic.twitter.com/ij3TY2DYAm
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 2, 2025
मेट्रो है या अखाड़ा ?
इस 34 सेकंड की वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि पूरी मेट्रो यात्रियों से भरी हुई है। एक महिला गोद में बच्चे को लिए खड़ी है और सीट पर बैठी महिला से बहस कर रही है। दरअसल ये बहस सीट को लेकर है, खड़ी हुई महिला गला फाड़-फाड़कर चिल्ला रही है। वह कहती है ‘बुला हेल्पलाइन नंबर…बकवास कर रही है…गवर्नमेंट का रूल है।’ इसका जवाब देते हुए बैठी महिला कहती है ‘हां, तेरे लिए ही है।’ इसी तरह लगातार खड़ी हुई महिला सरकारी नियमों का हवाला देती है। दोनों के बीच थोड़ी देर तक बहस चलती रहती है। कोच में बैठे सारे लोग ये नज़ारा देख रहे हैं और कुछ मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे हैं। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि दोनों को शांत करवा दें। अंत में बच्चा गोद में लिए महिला वहां से चली जाती है।
Viral News: “कार्बन डाइऑक्साइड क्या होता है” टीचर के इस सवाल का जवाब देख नहीं थमेगी हंसी
वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekaleshnaam के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘दिल्ली मेट्रो के अंदर सीट विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच कलेश’ । इस वीडियो को अब तक 84 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगो ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा ‘मेट्रो में ये चलता रहता है’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘आजकल मेट्रो में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा लड़ रही हैं’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘मेट्रो को पार्लियामेंट बना रखा है।’ इसी तरह तमाम लोग कमेंट्स करके दिल्ली मेट्रो के कलेश का जिक्र कर रहे हैं।