Viral Video: कुत्ते के साथ बदमाशी शख्स को पड़ी भारी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
आज के समय में अगर आपने एक बार फ़ोन चलाना शुरू कर दिया तो फिर फ़ोन रखने का मन नहीं होता है। क्योंकि इतने फनी वीडियो सामने आते हैं कि उसको देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी। दुनिया में सोशल मीडिया का क्रेज़ इतना बढ़ गया है कि आज के समय में हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छे से जानते हैं। बच्चा हो या बूढ़ा हर किसी को रील्स देखना पसंद है। हर दिन ऐसी कोई वीडियो सामने आती है जिसमें लोगों की अजीबोगरीब हरकत के कारण वो वीडियो वायरल (viral video) हो जाती है। आपने तरह-तरह के वीडियो देखे होंगे, जिसमें लोग स्टंट करते तो कभी सड़क पर डांस करते नज़र आ जाते हैं, ऐसे तमाम वीडियो लोग अपने फ़ोन में रोज देखते हैं। आज के समय में इंसान ही नहीं जानवर भी काफी चालाक हो गए हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने ऐसे बहुत से वायरल वीडियो ( viral video) देखे होंगे।
शख्स को डोगेश भाई से मजाक करना पड़ा महंगा
अब जो वीडियो इतनी तेजी से वायरल (viral)हो रहा है, इसमें नज़र आता है कि कैसे एक नहर के ऊपर बने ब्रिज पर एक कुत्ता खड़ा है। जब एक शख्स उस कुत्ते की तरफ जाता है और उसे पकड़ने के लिए अचानक कूदता है, लेकिन उसके ऐसा करने से पहले ही कुत्ता अपना दिमाग लगाता है और वहां से भाग जाता है। कुत्ता तो भाग जाता है लेकिन उस शख्स के साथ कुछ ज्यादा ही गलत हो जाता है, कुत्ते को पकड़ने के चक्कर में वो शख्स खुद नदी में गिर जाता है। यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( viral video) हो रही है।
यहां देखें viral video...
Dogesh 🗿 pic.twitter.com/lTkclVty2K
— Bhoomika Maheshwari (@sankii_memer) July 21, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
हर वीडियो की तरह इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। अब तक ये वीडियो काफी वायरल (viral video) हो चुकी है एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने कई वायरल वीडियो देखे होंगे, वैसे ही इस वीडियो को एक्स पर@sankii_memer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- Chad डोगेश। दूसरे यूजर ने लिखा- डोगेश बोल रहा होगा, ये क्या कर रहे हो भाई। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने भी ऐसी मजेदार वीडियो (viral video)को ज़रूर देखी होगी।
Also Read: Viral Video: फ़ोन चार्ज करने के लिए अंकल ने लगाया ऐसा जुगाड़, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली