For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: गिलहरी के साथ मनाया 'भाई दूज' का त्योहार, वीडियों ने जीत लिया लोगों का दिल

Viral Video: इस वीडियो में महिला अपनी प्यारी गिलहरी के साथ पूरे उत्साह के साथ भाई दूज मनाती दिख रही हैं।

04:55 AM Nov 06, 2024 IST | Khushi Srivastava

Viral Video: इस वीडियो में महिला अपनी प्यारी गिलहरी के साथ पूरे उत्साह के साथ भाई दूज मनाती दिख रही हैं।

viral video  गिलहरी के साथ मनाया  भाई दूज  का त्योहार  वीडियों ने जीत लिया लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल खुश कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अपनी प्यारी गिलहरी के साथ पूरे उत्साह के साथ भाई दूज मनाती दिख रही हैं। वह गिलहरी की आरती उतारती हैं, (Viral Video) फिर उसे तिलक लगाती हैं और इस दौरान गिलहरी भी पूरी तरह से शांत और सहयोगी नजर आती है। बता दें कि 3 नवंबर को भारत में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया था, (Viral Video) जो भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और एक-दूसरे के प्रति स्नेह और शुभकामनाओं का पर्व होता है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करके उनकी लंबी उम्र और सुखमय जीवन की कामना करती हैं।

गिलहरी के साथ मनाया भाई दूज

वीडियो में नजर आ रही लड़की, आंचल जैन, अपनी गिलहरी के साथ इस परंपरा को बखूबी निभाती हैं। वह गिलहरी के आगे दीपक रखते हुए उसकी आरती उतारती हैं (Viral Video) और फिर उसे बड़े प्रेम से तिलक लगाती हैं। गिलहरी भी इस पूरे समारोह में अपनी मालकिन के साथ बेजिझक और शांत रहती है। यह गिलहरी आंचल की पालतू है, (Viral Video) और इस जोड़ी के कई वीडियो वह सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। इन दोनों की खास बॉन्डिंग सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आई है, और इसी वजह से कुछ यूजर्स ने यह सवाल भी किया कि गिलहरी भागती नहीं है?

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Source: @oh_my_squirrel (instagram)

यह प्यारा (Viral Video) और दिल छूने वाला वीडियो 3 नवंबर को @oh_my_squirrel नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है– “हमारे अच्छे कर्मों का फल! भाई दूज स्पेशल एडिशन… मुझको मुझसे बचाने के लिए शुक्रिया।” अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है और इस वीडियो की तारीफ की। खबर लिखे जाने तक, इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज और 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा, सैकड़ों यूजर्स ने भाई दूज के इस अनोखे और प्यार भरे तरीके की सराहना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×