Viral Video: दर्द भरे गाने पर चचा की रील वायरल, लोग बोले- अब सिर्फ फरिश्ते आएंगे
इंस्टाग्राम पर चचा की भावुक रील ने मचाई धूम
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक वीडियो में चाचा दर्द भरे गाने पर भावुक अंदाज में लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं। उनके एक्सप्रेशंस ने इस रील को खास बना दिया है। वीडियो को देखकर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने मज़ाक उड़ाया।
वायरल वीडियो: आज के आधुनिक समय में हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है। अगर आपका भी सोशल मीडिया साइट पर अकाउंट है, तो आपने भी कोई न कोई वायरल वीडियो ज़रूर देखी होगी। इंटरनेट के ज़माने में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई रील्स बनाता दिखता है। रील्स के जरिए लोग अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाते हैं। आजकल तो रील्स बनाना फुलटाइम प्रोफेशन बन चुका है। कई लोगों ने इसके जरिए शोहरत हासिल की है। इंटरनेट पर रील का चलन इस समय छाया हुआ है। ऐसी ही एक कड़ी में एक चाचा की रील भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। रील में चाचा दुःख भरा गाना गाते दिख रहे हैं। चाचा की इस रील ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
Instagram का प्यार, बाहों में बाहें डाले बैठा था Couple कि तभी कुछ ऐसा हुआ…
दुखद गाने पर चाचा ने बनाई रील
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम एक अधेड़ उम्र के शख्स को दर्द भरे बॉलीवुड गाने पर भावुक अंदाज में लिप-सिंक करते देख सकते हैं। इस रील को चाचा के एक्सप्रेशंस और भी खास बना रहे हैं। इस दुखद गाने पर चाचा के चेहरे के हाव-भाव इस रील को परफेक्ट बनाते हैं। फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है और हमें लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।
यूजर्स कमेंट कर ले रहे चचा की मौज
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @dil_ki___baaaten नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘चाचा क्यू प्रेशान हो।’ वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेटं करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’चचा ने तो कमाल ही कर दिया, दर्द भरे गाने में अपनी रूह डाल दी।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘लगता है चचा को कोई छोड़कर चली गई है, तड़प रहे हैं उसकी याद में।’