Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लड़कियों के बीच झड़प, पुलिस के नाम की दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो लड़कियों के बीच झड़प का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो: अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है तो आपने कभी न कभी कोई वायरल वीडियो तो जरूर ही देखी होगी। सोशल मीडिया पर हर दिन अलग अलग तरह की वीडियो पोस्ट होती हैं जो कि लोगों का मनोरंजन करती हैं। हमने कई दफा मेट्रो की भी वायरल हुई वीडियो इंटरनेट पर देखी हैं। वीडियो में कोई नाचता हुआ दिखता है तो कोई गाता हुआ। कई बार हमें मेट्रो में हुई लड़ाई की वीडियो भी देखने को मिलती है। ऐसी वीडियो जिसमें लोग आपस में लड़ते हुए नज़र आते हैं वैसी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होती है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में दो लड़कियों के बीच हमें जुबानी जंग देखने को मिलती है।
क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते है कि 2 लड़कियों के बीच मेट्रो में लड़ाई चल रही है। एक लड़की सीट पर बैठी है और दूसरी खड़ी है। खड़ी हुई लड़की चिल्लाते हुए कहती है कि ‘दिल्ली पुलिस का है मेरा बंदा, अभी बुलाऊं क्या?’ यह सुनकर दूसरी लड़की कहती है कि बुला ले। इसके बाद दोनों एक दूसरे पर चिल्लाती नजर आ रही हैं। वीडियो कब का है इसकी जानकारी तो अभी तक नहीं मिल पाई है मगर ये वीडियो इंटरनटे पर काफी वायरल है।
वायरल वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों के बीच क्लेश। खड़ी लड़की कहती है कि दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा, SI है बुलाऊं क्या?’