Viral Video: कॉकरोच टेस्टी है क्या...जिंदा कॉकरोच को बर्गर में रखकर खा गई लड़की, वीडियो देख दंग रह जाएंगे
Viral News: आज कल सोशल मीडिया पर कई हैरान कर देने वाले Viral Video सामने आते रहते हैं। आज कल लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए नजर आते हैं। इन वायरल वीडियो को जब लोग देखते हैं तो वह भी काफी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद इन वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बाढ आ जाती है। आपने कुछ वायरल वीडियो में देखा होगा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और अपनी बनाई हुई रील को वायरल करने के लिए यो तो किसी के साथ खतरनाक प्रैंक करते हुए दिखाई देते हैं या अजीबो-गरीब तरीके से डांस करते हुए दिखाई देते हैं या फिर कोई न कोई खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। इन सब का कारण लोग रील को ठहराते हैं। आज कल लोग रील बनाने के लिए इतने उतावले होते हैं, कि वह रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को भी जोखिम में डाल लेते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ वीडियो खाने-पीने की चीजों से जुड़े हुए भी दिखाई देते हैं। इन वीडियो में लोग अक्सर खाने-पीने की चीजों के साथ काफी अजीबो-गरीब तरीके से एक्सपेरिमेंट करते हुए दिखाई देते हैं। इन चीजों को लोग इतने चाव से खाते हुए दिखाई देते हैं जैसे वह स्वाद में काफी अच्छा लग रहा हो। लेकिन असल बात तो यह है कि स्वाद में वह चीज जैसी भी हो वह सिर्फ उसको बनाने वाले को ही पसंद आती है। ज्यादातर खाने वाले लोग उस चीज को पसंद नहीं करते हैं और खाने-पीने की चीजों के साथ इस तरह के एक्सपेरिमेंट न करने की सलाह देते हैं। लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इस बार सोशल मीडिया से जो Viral Video सामने आया है उसको देखकर तो आप किसी भी तरह की खाने-पीने की चीज से परहेज करने लग जाएंगे। जी हां, यह Viral Video काफी हैरान कर देने वाला है क्योंकि इस वीडियो में एक लड़की अपने बर्गर में एक जिंदा कॉकरोच को रखती है और उसे बर्गर में दबाकर बड़े ही आराम से खा जाती है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वह शख्स काफी हैरान रह गया है। क्योंकि ऐसी हरकत हर कोई नहीं करता है और कॉकरोच को देखकर लोग अक्सर या तो उसे मार देते हैं या फिर उससे दूर भाग जाते हैं। लेकिन इस वीडियो में यह लड़की कॉकरोच को बड़े ही स्वाद लेकर अपने बर्गर में रखकर खाती हुई नजर आ रही है।
Also Read...
Viral Video: विशालकाय Python को बच्चे की तरह उठाकर युवकों ने निकली रैली, Video देखकर दंग रह जाएंगे
Viral Video में Cockroach को जिंदा खा गई लड़की
बता दें कि आज कल इस तरह के कई Viral Video अक्सर ऐसे वायरल होते रहते हैं जो काफी चौंका देने वाले होते हैं। इन वायरल वीडियो को लोग देखने के बाद खूब कमेंट करते हैं। सोशल मीडिया अब इस तरह की अजीबो-गरीब Viral Video का अड्डा बन गया है। लोग Viral Video बनाते ही इसलिए हैं ताकि वह सोशल मीडिया पर आसानी से फेमस हो सकें। लेकिन कुछ लोगों को इस बात की जरा भी खबर नहीं होती है कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर पर अब लाखों लोगों के बीच पहुंच चुके हैं। उनके वीडियो वायरल तो होते हैं लेकिन उनको बनाने वाला कोई और ही शख्स होता है जो उस समय घटनास्थल पर मौजूद होता है। इस बार जो Viral Video सोशल मीडिया से सामने आया है वह भी काफी हैरान कर देने वाला है। इस वायरल वीडियो में एक लड़की किसी रेस्टोरेंट में बैठकर बर्गर खा रही है। लेकिन इसी बीत वह ऐसी हरकत करती है जिसको लोग काफी घिनौंना बता रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में आप साफ देख सकते हैं कि एक लड़की रेस्टोरेंट में बैठी हुई है और बर्गर खा रही है। इसी बीच लड़की की टेबल पर एक बड़ा सा कॉकरोच चलता हुआ वहां पर आता है। इसके बाद जैसे ही लड़की की नजर उस कॉकरोच पर पड़ती है तो वह उस कॉकरोच को उठाती है और फिर अपने बर्गर के बीच में रखती है और दबाकर खा जाती है। लड़की बिना सोचे-समझे एक भी मिनट गवाएं उस कॉकरोच को इस तरह से खाती हुई नजर आ रही है जैसे उसके लिए यह उसका पसंदीदा खाना है। लड़की बिना किसी घबराहट या हिचकिचाहट के उस कॉकरोच को उठाकर अपने बर्गर में दबाकर खा जाती है। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं।
Cockroach का Viral Video देखकर दंग रह गए लोग
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @rising.tech नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-शायद दीदी को एक्स्ट्रा प्रोटीन चाहिए होगा। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि- ई गोला छोड़ने का वक्त आ गया है। तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-इस वीडियो को देखकर मुझे तो उल्टी वाली फीलिंग आने लगी है। वहीं एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-थाईलैंड में ये आम बात है। इसके अलावा और भी कई लोग इस Viral Video पर कई मजेदार कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस Viral Video को देखकर कुछ लोग लड़की की हिम्मत को अच्छा बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे काफी 'घिनौना' और 'अविश्वसनीय' बता रहे हैं।
Also Read...
Viral Video: जन्मदिन पर पोती ने दिया ऐसा तोहफा, देखकर भावुक हुई दादी