Viral Video: ट्रेन में पानी की बोतल की कंप्लेंट करना युवक को पड़ा भारी, आधी रात को स्टाफ ने की पिटाई
ट्रेन में बोतल की शिकायत पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक को ट्रेन में खाने-पीने की चीजों के अधिक दाम वसूलने की शिकायत करना भारी पड़ गया। पैंट्री स्टाफ ने आधी रात को उसे धमकाया और मारपीट की। इस घटना के बाद रेलवे ने सख्ती से कार्रवाई की और कैटरर पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
आप सभी ने ट्रेन में कभी न कभी तो सफर किया ही होगा। ट्रेन का सफर लोगों को बिना किसी असुविधा के उनके गतंव्य पर पहुंचाना है। ट्रेन में सफर करके लोग दूर-दराज अपने-अपने घर-परिवार के पास आराम से जाते हैं। ट्रेन ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें हर आम इंसान आसानी से सफर कर सकता है। लेकिन सोचिए की अगर वही सफर आपकी जान का दुश्मन बन जाए तो क्या होगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ऐसी घटना की जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक के साथ कुछ लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। युवक की बस इतनी ही गलती थी की उसने ट्रेन में खाने-पीने कू चीजों के अधिक दान वसूलने को लेकर रेलवे से शिकायत की थी। जिसके बाद युवक को आधी रात को पैंट्री स्टाफ ने धमकाया और उसके साथ बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आया हुआ है।
खाने-पीने पर ले रहे थे ज्यादा चार्ज
सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिसमें लोग अपने सफर के बारे में बताते हैं और लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसकी भी जानकारी देते हैं। लेकिन कभी कभी लोगों को ये सफर काफी भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ एक युवक के साथ भी हुआ है। दरअसल एक विशाल नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें युवक ने बताया कि ट्रेन में सफर करते समय वहां उन्हें दुगने दाम पर खाना और पीने का पानी मिल रहा था। इस वीडियो में विशान ने बताया कि ट्रेन में पानी की नकली बोतल पर ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। इतना ही नहीं ट्रेन के सफर में उनसे पानी की बोतल, चाउमीन के साथ-साथ और भी कई चीजों के लिए रेलवे द्वारा तय की गई लिमिट से ज्यादा चार्ज लिया जा रहा था। इसके बाद विशाल ने इसकी शिकायत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की। शिकायत के अनुसार विशाल ने इस मामले की शिकायत रेलवे से की।
शिकायत करना युवक को पड़ा भारी
विशाल के शिकायत करने के बाद ट्रेन के पैंट्री स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की। पैंट्री स्टाफ आधी रात को ट्रेन के उस कोच में घुसा जहां विशाल सफर कर रहे थे। इसके बाद वह उन्हें धमकाने लगे और सभी ने मिलकर विशाल के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। इस घटना का वीडियो विशाल ने सोशल मीडिया के एक्स पर @Mrvishalsharma_ नाम से शेयर भी किया है। इस घटना को लेकर विशाल ने लिखा, यह भारतीय रेलवे के थर्ड AC में पैसेंजर की सुरक्षा है, शर्मनाक। जब मैंने ट्रेन में पेंट्री द्वारा अधिक पैसे वसूलने की शिकायत की, तो मुझे जान से मारने की कोशिश की गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे ने सख्ती से एक्शन लिया और पीड़ित की शिकायत के अनुसार मामले की जानकारी लेने के बाद कैटरर पर तुरंत 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं इस मामले को लेकर GRP कठुआ द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।