Viral Video: India's Got Latent में ड्रेस कटवाने वाली प्रियंका हलदर पर विवाद
पति से छुपकर दोस्त संग आने पर हो रहीं ट्रोल
Viral Video: समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट‘ इन दिनों बेहद फेमस हो रही है। कभी पूनम पांडे कभी अविका गौर तो कभी भारती सिंह शो में जज बनकर कुर्सी पर बैठ रही हैं। शो में हो रही डबल मीनिंग जोक्स और वल्गर बातों को युवा पीढ़ी काफी पसंद कर रही है। शो पर आने वाले ज्यादातर कंटेस्टेंट्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। इसी बीच अब एक लड़की ने खूब लाइमलाइट बटोरी हुई है, जो हालिया एपिसोड में लाल ड्रेस पहने नजर आई थी। प्रियंका हलदर नाम की एक लड़की स्टेज पर अपनी ड्रेस कटवाने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और जनता उनकी खूब आलोचना कर रही है।
शो पर आ कर बंगाल की एक्ट्रेस ने क्या किया
वायरल विडिओ में जिस तरह से उनके दोस्त ने स्टेज पर ड्रेस काटकर अपना हुनर दिखाया, वो देखकर जज ही नहीं बल्कि जनता भी हैरान है। हैरानी की बात ये है कि प्रियंका हलदर जिस लड़के के साथ ये बोल्ड एक्ट करती नजर आईं वो उनका बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि सिर्फ दोस्त है। प्रियंका हलदर पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक 15 साल का बच्चा भी है। प्रियंका ने रिवील किया कि वो बंगाल से हैं और वहां कम उम्र में शादी हो जाती है तो उनका भी बाल विवाह हुआ था और उनके पति फिलहाल नागपुर रहते हैं।
शादीशुदा निकलीं प्रियंका हलदर
जनता के लिए सबसे शॉकिंग तो ये निकला कि प्रियंका हलदर के पति को इस बारे में कोई खबर ही नहीं थी कि वो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के स्टेज पर दोस्त से अपनी ड्रेस कटवा रही हैं। ये सब सुनकर अब लोग उन पर पति को धोखा देने के आरोप लगा रहे हैं और जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रियंका हलदर पर ढेरों मीम्स बन रहे हैं।
15 साल के बच्चे की मां हैं प्रियंका हलदर
पढ़ाई की बात करें तो प्रियंका हलदर सिर्फ 12वीं तक पढ़ी हैं क्योंकि फिर उनकी शादी हो गई। 18 साल की उम्र में उन्होंने बच्चे को जन्म दे दिया और अब वो क्राइम पेट्रोल जैसे शोज में काम कर रही हैं। ALT Balaji पर वो ‘उठा पटक 4’ और डीडी नेशनल के शो में भी काम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रियंका हलदर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
वीडियो इंस्टाग्राम पर @indiasgotlatent द्वारा पोस्ट की गई है