Viral Video: IIT Bombay में मगरमच्छ का वीडियो वायरल, लोग बोले- Placement के लिए आया होगा
मगरमच्छ को सड़क पर देख लोगों में मची अफरातफरी
(IIT) बॉम्बे वायरल वीडियो: हाल ही में देश के टॉप कॉलेज में एक ऐसी घटना हुई जिसने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे में एक जीता-जागता मगरमच्छ देखने को मिला। बताया जा रहा है कि आईआईटी बॉम्बे के पवई कैंपस की झील से एक बड़ा मगरमच्छ सड़क पर घूमते हुए पाया गया, जिसे देखते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। रेस्क्यू टीम का कहना है कि वह मगरमच्छ पवई झील से ही निकला होगा। उन्होंने बताया कि सड़क पर मगरमच्छों का चलना बेहद दुर्लभ घटना है क्योंकि वे आमतौर पर झील में ही रहते हैं और इंसानों के इलाकों में जाने से बचते हैं। मगर वायरल हो रहे वीडियो में मगरमच्छ सड़क पर नजर आ रहा है। यह वीडियो देखकर इंटरनेट पर लोग काफी अचंभित हैं।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, RAWW (रेसक्विंक एसोशिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेल्फेयर) के फाउंडर और अध्यक्ष, पवन शर्मा ने कहा कि मगरमच्छ मादा हो सकती है, जो अंडे देने के लिए घोंसला बनाने के लिए जगह ढूंढ रही है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने यह पुष्टि की कि मगरमच्छ सुरक्षित है।
उन्होंने कहा, “यह अपने आप ही झील से रेंगकर आया।” ठाणे प्रादेशिक विंग की मुंबई रेंज ने हालात पर नजर बनाए रखी है और लोगों से न घबराने की अपील की है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और मगरमच्छों की मौजूदगी वाले इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी एक मगरमच्छ को सड़क पर रेंगते हुए देखा जा सकता है।
Viral Video: अम्मा तो निकली ‘बीड़ी लवर’…Oxygen Mask हटाकर लिया एक कश
🚨 Crocodile spotted in IIT Mumbai, Powai Lake, yesterday night. pic.twitter.com/hN6ei5plyV
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) March 24, 2025
@rushikesh_agre_ नाम के यूजर ने यह वीडियो एक्स पर पोस्ट की है जिसका कैप्शन है, “IIT बॉम्बे के पवई कैंपस में दिखा मगरमच्छ।” इस वीडियो को खबर लिखने तक 6 हजार से अधिक व्यूज मिले हैं जबकि 500 से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। वहीं पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है।
मगरमच्छ के इस वीडियो पर लोग कमेंट सेक्शन में खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एनिमल डॉक्टर भी डिनर के बाद टहलने की सलाह देते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “मगरमच्छ सिर्फ सुर्खियों में रहना चाहता है।” तीसरे यूजर ने कहा, “प्लेसमेंट चालू है IIT में, इंटरव्यू देने गया होगा।” चौथे यूजर ने लिखा, “ये भी कैमरा का वीडियो देखकर बाहर आया होगा।”