Viral Video: कौए की इंसानी आवाज ने लोगों को किया हैरान, वीडियो हुआ वायरल
काल्या नामक कौए की इंसानी आवाज ने सबको चौंकाया
वायरल वीडियो: तोते को इंसानों की नकल करने के लिए जाना जाता है। आपने कभी न कभी किसी पालतू तोते को नकल करते सुना ही होगा। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो एक कौए की है, पर यह कौआ कोई मामूली कौआ नहीं है। यह अनोखा कौआ इंसानों की तरह बोल सकता है। जी हां, आपने सही सुना, यह कौआ तोते की तरह इंसानों की नकल करता है और बोलता है। फिलहाल, यह जबरदस्त वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है। बता दें, यह वीडियो महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक छोटे से गांव की है, जहां यह अद्भुत नजारा देखने को मिला।
क्या है इस बोलने वाले कौए की कहानी?
यह बोलने वाला कौआ पालघर जिले के वाडा तालुका के गारगांव में पाया गया है। तीन साल पहले, जब इस गांव में जोरदार आंधी-तूफान आया था, तब एक पेड़ की शाखा टूटकर नीचे गिर गई और उसके साथ एक छोटे कौए का घोंसला भी नीचे आ गिरा। उस घोंसले में एक कौए का छोटा बच्चा भी था। इस नन्हें कौए को जब मंगल्या मुकणे के बच्चों प्रतीक्षा और सरगम ने देखा, तो वे उसे घर ले आए और तबसे उसकी देखभाल कर रहे हैं। प्रतीक्षा और सरगम तीन साल से इस कौए की देखभाल कर रहे हैं। समय के साथ यह कौआ भी उनके परिवार का एक हिस्सा बन चुका है। प्यार से बच्चों ने इस कौए का नाम ‘काल्या’ रखा है।
Viral Video: Romantic गाने पर अंकल की Lip-sync Reel ने Internet पर मचाया धमाल
‘काल्या’ का अनोखा टैलेंट
तीन महीने पहले इस परिवार ने काल्या में एक अनोखी चीज नोटिस की। उन्होंने देखा कि काल्या सिर्फ कांव-कांव नहीं करता, बल्कि घरवालों की नकल भी करने लगा है। वह ‘परतु’, ‘सरगम’, ‘काका’, ‘आई’, ‘काकू’ जैसे शब्द बोलने लगा है। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर उनके घर में कोई खांसता है, तो काल्या भी उनकी नकल करता है। दिलचस्प बात यह है कि जब बच्चे घर में शोर मचाते हैं, तो काल्या उन्हें डांटते हुए ‘चुप-चुप’ कहता है।