Viral Video: मौत के खेल ने ली निर्दोष की जान, शूटिंग में स्टंट के दौरान हुआ बड़ा हादसा, Stuntman ने गवाई अपनी जान
Viral News: आज कल सोशल मीडिया पर कई हैरान कर देने वाले Viral Video सामने आते रहते हैं। आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि कुछ एक्टर फिल्म में काफी खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। इन स्टंट के कारण वह फिल्म सुपरहिट भी साबित हो जाती है। लेकिन इन खतरनाक स्टंट के पीछे की कहानी कभी-कभी कुछ और ही होती है। कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिनमें किसी न किसी खतरनाक स्टंट को हीरो के बजाय एक प्रोफेशनल स्टंटमैन द्वारा कराया जाता है। लेकिन यह सब इतना आसान भी नहीं होता है जितना लोगों के फिल्मों में दिखाई देता है। ये स्टंट लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ही नहीं बल्कि फिल्मों में काम करने के लिए भी करते हैं। आपने अक्सर सुना होगा कि कई एक्शन फिल्मों में हीरो के कुछ स्टंट को स्टंटमैन द्वारा कराया जाता है। यह स्टंट काफी खतरनाक होते हैं जो सिर्फ एक जानकार ही कर सकता है। इसी कारण इन स्टंटों को करने के लिए फिल्म के निर्माता किसी स्टंटमैन को उस स्टंट को करने के लिए देते हैं। यह स्टंट इतने खतरनाक होते हैं जिससे कभी-कभी लोगों की जान पर भी बन आती है। वहीं कई बार कई फिल्मों के सेट पर तो लोगों के साथ कोई न कोई बड़ा हादसा भी हो जाता है। इस बार भी एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा एक निर्दोष स्टंटमैन के साथ भी हुआ है। जिसने एक कार के खतरनाक स्टंट के दौरान अपनी जान गंवा दी। यह हादसा फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) के साथ हुआ है। जो स्टंट के दौरान मौत से हार गए और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। इस दर्दनाक हादसे से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।
शूटिंग में स्टंट के दौरान हादसे में गई Stuntman की जान
फिल्मों में गाड़ी उड़ता देखना या ऊंचाई से नीचे गिरना आज कल काफी आम हो गया है। लेकिन इन खतरनाक स्टंट के पीछे एक प्रोफेशनल स्टंटमैन होता है जो हीरो की जगह खुद उस खतरनाक स्टंट को करता है। ऐसे कई सीन को देखकर दर्शक खूब तालियां पीटते हैं। इतना ही नहीं ऐसे सीन्स की वजह से फिल्म कई बार हिट भी साबित हो जाती है। लेकिन इस बार इन्हीं स्टंट ने एक Stuntman की जान ले ली। जानकारी के अनुसार यह हादसा डायरेक्टर पा. रंजीत की नई फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर पा. रंजीत इस वक्त नई फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म को नागपट्टिनम में शूट किया जा रहा था और इसी दौरान एक बड़े हादसे ने पूरी साउथ इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस हादसे में फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की जान चली गई है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक कार तेजी से चलते हुए आती है और फिल बिजली की तेजी से वह हवा में उड़ जाती है। कार पलटकर जोर से नीचे जमीन पर गिरती है और पूरी तरह से तहस-नहस हो जाती है। कार का कांच तक चकनाचूर हो जाता है। इस स्टंट को देखकर लोग खूब वाह-वाह करते लेकिन इस स्टंट में एक खौफनाक हादसे ने सब कुछ बदलकर रख दिया। इस खौफनाक स्टंट को करते हुए स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह खबर फैली तो पूरी साउथ इंडस्ट्री में मातम पसर गया। दरअसल स्टंटमैन राजू शूटिंग के दौरान SUV गाड़ी चला रहे थे, लेकिन जैसे ही रैंप से गाड़ी गुजरी, तो जोर से नीचे गिर गई और इस हादसे में उनकी मौत हो गई।
Viral Video देखकर सन्न रह गए लोग
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने बाद कई लोगों ने उस पर कमेंट किए हैं। इसके अलावा इस हादसे के बाद एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया के एक्स पर इस दुखद हादसे के बाद ट्वीट करते हुए लिखा- इस घटना पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है। कार टॉपलिंग सीक्वेंस करते हुए स्टंटमैन राजू की मौत हो गई। हम राजू को कई सालों से जानते थे, उन्होंने कई सारे रिस्की स्टंट मेरी कई फिल्मों में भी परफॉर्म किए थे। राजू काफी हिम्मत वाले इंसान थे। इसके अलावा एक्टर ने स्टंटमैन राजू के रिवार की मदद करने का वादा भी किया है। सोशल मीडिया पर इस Viral Video को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं।
Also Read...
Viral Video: ये रस्म नहीं दंगल है भाई…Ring ढूंढने की रस्म के दौरान आपस में भिड़े दूल्हा-दुल्हन