Viral Video: 'दिल तो बच्चा है जी...' टेम्पो की रेलिंग से लटकर चाचा ने किया खतरनाक स्टंट
दुनिया में एक से बढ़कर एक इंसान हैं, इन्हें देखने के लिए आपको दुनिया घूमने की जरूरत नहीं हैं बल्कि सोशल मीडिया पर ही आपको दिख जाएंगे। (Viral Video) सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जो आपका दिमाग घुमा देता है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी कई सारी वीडियो देखी होंगी, जो अतरंगी होने के कारण वायरल हो जाती हैं। अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देख आप हैरान हो जाएंगे। इसमें अंकल ने अपना गजब का टैलेंट दिखाया है, जो आजकल के कुछ युवा भी नहीं कर पाएंगे। अंकल की फुर्ती और जोश देखकर यूजर्स भी चौंक गए। कहते हैं न, प्रतिभा हर किसी में छुपी होती है बस उसको तरासने वाला चाहिए। चलिए आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अंकल का गजब टैलेंट
अभी जो (Viral Video) वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक अंकल पिकअप वैन पर पीछे खड़े हैं, जहां सामान लादकर ले जाया जाता है। वहां खड़े होकर अंकल ने ऊपर लगी एक रॉड को अपने बाजुओं से लॉक किया हुआ है। फिर शुरू होता है अंकल का स्टंट गेम, पहले तो वह आगे की तरफ आते हैं और पीछे होते हुए उन्हें मोमेंटम मिल जाता है, जिसकी मदद से वह रॉड पकड़कर गोल-गोल घूमने लगते हैं। ऐसा वह एक-दो बार नहीं बल्कि 7 बार करते हैं। अंकल का ये स्टंट करते हुए कोई वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है और सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है, जो अब वायरल हो रहा है। अंकल की ये प्रतिभा देख हर कोई तारीफ कर रहा है।
यहां देखें Viral Video:-
वायरल वीडियो पर लोगो का रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @cibnews__ नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'प्रतिभा कहीं भी छुपी हो सकती है।' इस वीडियो को कई हजार लोग देख चुके हैं और कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा 'यही हम भारतीय में टैलेंट है।' दूसरे यूजर ने लिखा 'प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा 'मुझे तो टेम्पो की चिंता हो रही थी कि पलट न जाए।' चौथे यूजर ने लिखा 'चाचा के अंदर बंटी बबली का आत्मा घुस गया है।' इसी तरह तमाम लोग कमेंट्स कर रहे हैं।
Also Read: “ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए” मनोरंजन के लिए शख्स ने किया कुछ ऐसा कि हो गया Viral