Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: IPL न छूट जाए!...बैंडेज-पट्टी बांधे Stadium पहुंचा शख्स, देख लोग भी रह गए हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बैंडेज-पट्टी बांधे फैन का वीडियो

09:27 AM Apr 08, 2025 IST | Prachi Kumawat

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बैंडेज-पट्टी बांधे फैन का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक व्यक्ति बैंडेज-पट्टी बांधकर स्टेडियम में IPL मैच देखने पहुंच गया। उसकी हालत देखकर लगता है कि उसका एक्सीडेंट हुआ है, फिर भी वह अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए डांस कर रहा है और झंडा हिला रहा है। यह वीडियो दर्शाता है कि भारतीयों को क्रिकेट देखने से कोई नहीं रोक सकता।

IPL वायरल वीडियो: भारत में क्रिकेट के क्रेज का कोई तोड़ नहीं है। यहां क्रिकेट को किसी धर्म की तरह पूजा जाता है। भारत में हर साल IPL मार्च-अप्रैल के आसपास शुरू होता है, और इसे भारतीय किसी त्योहार से कम नहीं मानते। IPL इस वक्त लोगों के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट बन चुका है। IPL के हर एक मैच में स्टेडियम खचाखच भरा होता है। हर व्यक्ति वहां अपने फेवरेट क्रिकेट प्लेयर को खेलता हुआ देखने आता है। फिलहाल, एक IPL मैच का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे, और एक बार फिर यह साबित हो जाएगा कि भारतीयों को क्रिकेट देखने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती।

क्या है वायरल वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक व्यक्ति बैंडेज-पट्टी बांधकर एक स्टेडियम में पहुंच गया है। उस शख्स की हालत देखकर यह समझा जा सकता है कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। एक्सीडेंट होने के बावजूद वह व्यक्ति मैच देखने स्टेडियम आ गया है। आगे हम वीडियो में देखते हैं कि वह अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए डांस भी कर रहा है और उसके हाथ में मौजूद झंडे को हिला रहा है। वीडियो में हम आगे देखते हैं कि ये सब करते समय उस शख्स को दर्द भी होता है, लेकिन वह भूलकर फिर से एन्जॉय करने लगता है।

वायरल वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वायरल क्लिप के कैप्शन में लिखा है, ‘अपने को तो मैच देखना जरूरी है।’ इस वीडियो पर लोगों की अलग लग तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते करते हुए लिखा- ‘लग रहा है ये भाई ऋषभ पंत का बहुत बड़ा फैन है।’ दूसरे ने लिखा- ‘भाई का इलाज सट्टे के पैसों से ही चल रहा है।’ वहीं तीसरे यूज़र ने लिखा- ‘एक्सीडेंट तो होते रहता है लेकिन IPL कभी नहीं छूटनी चाहिए।’

Advertisement
Advertisement
Next Article