Viral Video: गड्ढे में जा गिरे डॉक्टर साहब!... फोटो खिंचवाना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया तहलका
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले का है। जिले के जाने-माने चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव फोटो खिंचवाने के दौरान अचानक गड्ढे में गिर गए। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी (VIral Video) और कुछ ही घंटों में ये वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छा गई। यह घटना मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की है जहां गणेश चौक स्थित शहर के जाने-माने डॉक्टर और समाजसेवी डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिरों में सेवा देने के लिए जाने जाते हैं। शनिवार को जब वह एक मंदिर निर्माण स्थल पर पूजन करने जाते है, तभी उनके साथ अनहोनी हो जाती है। इस वीडियो को देख लोग जमकर डॉक्टर साहब की खिल्ली उड़ा रहे हैं।
'एक तसला और फोटो नहीं आई...'
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि डॉक्टर साहब एक निर्माणाधीन ऊंची जगह पर खड़े है और नींव में सीमेंट डालने के लिए तसला उठाए हुए है। इस दौरान उनका कोई साथी फोटोशूट कर रहा था। साथी कहता है- "एक तसला और... फोटो नहीं आई।" तभी एक मजदूर डॉक्टर साहब के लिए दूसरा तसला लेकर आता है, जैसे ही वह दूसरा तसला उठाकर नींव में डालते हैं, उनका पैर फिसलता है और वह 6 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरते हैं। साथ में खड़ा मजदूर ये गड्ढे में गिरे नेता जी को ध्यान से देखता रहता है, इस पूरी वीडियो में लोग मजदूर के रिएक्शन को देखकर भी खूब हंस रहे हैं। जो लोग भी इस वीडियो को देख रहे हैं, वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
यहां देखें Viral Video:-
वायरल वीडियो पर लोगो का रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @KashifKakvi नाम के यूजर ने शेयर किया। इस वीडियो को कई लोगों ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। यूजर्स वीडियो पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा "अब फोटो क्या पूरा वीडियो भी आ गया।" दूसरे यूजर ने लिखा "अच्छी फोटो के चक्कर में गिरा दिया नेता जी को।" तीसरे यूजर ने लिखा "मुर्शिद कहां गए।" चौथे यूजर ने लिखा 'अब आ गई अच्छी फोटो।" इस वीडियो से देखकर समझ चुके होंगे कि एक परफेक्ट फोटो का चक्कर कितना भारी पड़ सकता है। इस घटना में डॉक्टर को हल्की-फुल्की चोट आई है कोई गंभीर बात नहीं है।
Read Also: फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी को लेकर बड़ा खुलासा: लड़की नहीं, लड़का निकली?