For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: कार ड्राइव करते हुए PUBG खेलते दिखा ड्राइवर, वीडियो देख भड़क उठी पब्लिक

PUBG खेलते हुए कार ड्राइव कर रहा था ड्राइवर, वीडियो से पब्लिक भड़की

12:37 PM Mar 17, 2025 IST | Khushi Srivastava

PUBG खेलते हुए कार ड्राइव कर रहा था ड्राइवर, वीडियो से पब्लिक भड़की

viral video  कार ड्राइव करते हुए pubg खेलते दिखा ड्राइवर  वीडियो देख भड़क उठी पब्लिक

हैदराबाद के एक कैब ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गाड़ी चलाते हुए PUBG खेलता दिखाई दे रहा है। इस खतरनाक हरकत को देखकर लोग नाराज हो गए हैं और ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर का एक हाथ स्टीयरिंग पर और दूसरा फोन पर है, जिससे पीछे बैठे यात्री की जान खतरे में पड़ गई।

गाड़ी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल करना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। चाहे आप टू व्हीलर पर हों या फिर फोर व्हीलर अगर आप ड्राइव करते समय फोन पर बात कर रहे हैं या फिर फोन चला रहे हैं तो आपको इसका जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, ऐसा करना आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है। लेकिन प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों के विपरीत कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। हाल की वायरल वीडियो देखकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा। वीडियो में कैब चला रहा ड्राइवर PUBG गेम खेलता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर काफी नाराजगी भी जता रहे हैं।

वीडियो में क्या दिखा?

पबजी गेम के पीछे न जानें कितने लोगों ने अपनी जिंदगी खराब कर ली है। इसका नशा ही ऐसा है कि लोग न समय देखते हैं न जगह, बस जब मन हुआ फोन उठाया और खेलने लगे। हैदराबाद के एक कैब ड्राइवर ने तो हद ही पार कर दी। ड्राइवर गाड़ी चलाते-चलाते पबजी खेलता दिखाई दे रहा है। जनाब का एक हाथ स्टीयरिंग पर है और दूसरा फोन पर। ड्राइवर बड़े आराम से गेम खेल रहा है और उधर पीछे बैठे शख्स के डर के मारे प्राण सूख रहे हैं। इस घटना को पीछे बैठा शख्स कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में शख्स ने की ऐसी हरकत, देखकर भड़क उठी पब्लिक

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @viralinlast24hrs (instagram)

वायरल वीडियो को @viralinlast24hrs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। वीडियो के कैप्शन में इसकी जानकारी बताई गई है। वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “इसका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करवाओं”। दूसरे ने लिखा, “पूलिस स्टेशन में कंप्लेंट करों”। इसके साथ ही कई सारे यूजर्स ने वीडियो पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×