Viral Video: सरस्वती पूजा पर नीतू मैम की बातें सुन हर बिहारी गर्वित, वीडियो हुआ वायरल
सरस्वती पूजा पर नीतू मैम की बातें सोशल मीडिया पर छाईं, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो: सरस्वती पूजा बिहार में आज 3 फरवरी को मनाई जा रही है। इस दिन बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। मां सरस्वती विद्या की देवी हैं। इस त्यौहार को पूरा देश बड़े ही हर्षोल्लास से मनाता है। बिहार में भी यह त्योहार बड़े पैमाने पर उल्लास से मनाया जाता है। सरस्वती पूजा के अवसर पर KD कैंपस Live की संस्थापिका नीतू मैम ने इस दिन की महत्ता को लेकर बड़ी अच्छी बातें अपने स्टूडेंट्स को बताईं। इस लाइव क्लास का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। बता दें नीतू मैम इंटरनेट पर एक प्रसिद्ध पर्सनैलिटी हैं। वो सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती हैं और उनके क्लास के कई छोटे-छोटे वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हैं।
क्या है वायरल हो रही वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं कि नीतू मैम छात्रों को क्लास में बता रही होती हैं कि बिहार में कैसे सरस्वती पूजा मनाई जाती है। जिसके बाद जब एक लड़की उनसे सरस्वती पूजा के बारे में पूछती है, तो उसका जवाब देते हुए मैम कहती हैं कि, “बताओ दिल्ली की लड़कियां सरस्वती पूजा के बारे में नहीं जानती। कैसे काम चलेगा। कैसे मिलेगी सदबुद्धि।” इसके जवाब में क्लास में मौजूद छात्र उन्हें बोलते हैं कि, “मैम हमारे लिए तो आप ही मां सरस्वती जैसी हैं।”
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो इंटरनेट पर फिलहाल काफी वायरल हो रही है।